- Home
- /
- कहा- उद्धव मुख्यमंत्री नहीं बनना...
कहा- उद्धव मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, मैंने उनका हाथ ऊपर किया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के आरोपों को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बचाव में आगे आए हैं। शनिवार को पिंपरी-चिंचवड में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि मैं फडणवीस से हाथ जोड़ कर निवेदन करूंगा की वे इस तरह की बातें न करें। पवार ने कहा कि उद्धव की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं थी। मैंने ही उनका नाम घोषित किया जिसका महा विकास आघाडी के तीनों दलों ने स्वागत किया था।
मुख्यमंत्री ठाकरे के दशहरा रैली में भाजपा पर हमला बोलने के बाद फडणवीस ने शनिवार को उनको जवाब दिया है। इस दौरान फडवीस ने कहा कि ‘उद्धव कह रहे कि उन्होंने अपने पिता बालासाहेब ठाकरे को वचनदिया था कि किसी शिवसैनिक को राज्य का मुख्यमंत्री बनाएंगे तो फिर खुद क्यों मुख्यमंत्री बन गए।’ इस पर पवार ने कहा है कि जब राज्य में सरकार बनाने को लेकर चर्चा चल रही थी कि नेतृत्व कौन करेगा। उस वक्त मैंने उद्धव ठाकरे का हाथ ऊपर किया। उस वक्त उनका ध्यान भी नहीं था और मुख्यमंत्री बनने का मन भी नहीं था। जब मैंने कहा कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे तो वहां मौजूद सभी लोगों ने ताली बजा कर इसका स्वागत किया। पवार ने कहा कि मेरी फडणवीस से हाथ जोड़ कर विनती है कि ऐसा आरोप न लगाए। खुद फडणवीस को उद्धव ठाकरे के बारे में बहुत कुछ मालूम है।
फडणवीस के वसूली के आरोपों पर पवार ने कहा कि वे वसूली की चीप अथवा साफ्टवेयर दिखाए। वे मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस पद का एक मान सम्मान है। लेकिन फडणवीस इस सम्मान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुझे फडणवीस से यह अपेक्षा नहीं थी।राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र का बंगाल के साथ एक नाता है। इसका एक विस्तृत इतिहास है। फडणवीस कह रहे हैं कि मैं महाराष्ट्र को बंगाल नहीं बनने दूंगा। उनका कहने का अर्थ क्या है।
नवाब मलिक का किया बचाव
इस दौरान पवार ने अपने पार्टी प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक का बचाव करते हुए कहा कि एनसीबी ने कार्रवाई में अपराधियों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि मलिक केंद्र सरकारके खिलाफ बोलते हैं। इस लिए उन पर दबाव डालने के लिए उनके रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया। मलिक के दामाद को गांजा रखने के आराप में गिरफ्तार किया था पर बाद में पता चला कि वह गांजा नहीं एक वनस्पति थी। इस लिए उन्हें जमानत मिल गई। पवार ने कहा कि महा विकास आघाडी सरकार गिर नहीं रही है, इस लिए भाजपा परेशान है।
Created On :   16 Oct 2021 7:03 PM IST