- Home
- /
- एल्बेंडाजॉल के सेवन से स्कूली बच्चे...
एल्बेंडाजॉल के सेवन से स्कूली बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती कराया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस के अवसर पर संत जोसफ स्कूल में वितरित की गई एल्बेंडाजॉल की गोली खाने से बच्चों की हालत बिगड़ गई। उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत बढऩे पर पांच बच्चों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। स्कूली बच्चों ने बताया कि लंच के बाद उन्होंने गोली खाई थी। गोली खाने के कुछ देर बाद उन्हें चक्कर आने के साथ उल्टियां होने लगी। हालत बिगडऩे पर सुबह लगभग 11.30 बजे बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.हितेश रामटेके ने सभी बच्चों का इलाज किया और एहतियात के तौर पर बच्चों को भर्ती कराया है। डॉ.रामटेके के मुताबिक कृमिनाशक दवा खाने से कुछ बच्चों को इस तरह की शिकायत हो सकती है। सभी बच्चों को इलाज दे दिया गया है।
अस्पताल पहुंचकर परिजनों को दी सूचना-
बच्चों की हालत बिगडऩे पर स्कूल प्रबंधन ने 108 एम्बुलेंस से सभी बच्चों को जिला अस्पताल भेज दिया था। अस्पताल पहुंचने के बाद बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई। बच्चों का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलने पर परेशान परिजन आनन-फानन अस्पताल पहुंचे। 10 वर्षीय श्रेया गुरुंग, तुलसी वानखेड़े (10), महिला पॉल(10), निलोफर कुशवाह(10), मोहम्मद हसनैन खान(10) बच्चा वार्ड में भर्ती है।शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.हितेश रामटेके ने सभी बच्चों का इलाज किया और एहतियात के तौर पर बच्चों को भर्ती कराया है। डॉ.रामटेके के मुताबिक कृमिनाशक दवा खाने से कुछ बच्चों को इस तरह की शिकायत हो सकती है। सभी बच्चों को इलाज दे दिया गया है।
क्या कहती हैं प्राचार्य-
राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस के अवसर पर संत जोसफ स्कूल में वितरित की गई स्वास्थ्य विभाग से मिली एल्बेंडाजॉल की गोली खाने के बाद बच्चों को उल्टियां होने लगी। हमारे द्वारा तत्काल सभी बच्चों को शिक्षकों के साथ अस्पताल भेजा गया था। सभी बच्चों को इलाज दे दिया गया है।
- सिस्टर सुनीता, प्राचार्य, संत जोसफ स्कूल
Created On :   10 Feb 2018 1:15 PM IST