- Home
- /
- एसटी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि से...
एसटी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि से 176 करोड़ का भार, ठेके पर भी काम करने का विकल्प

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के लिए 4 साल के लिए 4849 करोड़ रुपए का करार होगा। यह करार साल 2016 से 2020 तक के लिए होगा। केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग के सूत्र 2.57 इस्तेमाल कर वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इसके अनुसार करीब 50000 कर्मचारियों को इसका फायदा होगा। इससे एसटी महामंडल पर 176 करोड़ रुपए का आर्थिक भार पड़ेगा। कर्मचारियों को संशोधित वेतनवृद्धि की मंजूरी के लिए प्रशासन की तरफ से दिए गए सहमति पत्र पर 7 जून तक हस्ताक्षर करना पड़ेगा। जिन कर्मचारियों को वेतन वृद्धि मंजूर नहीं है ऐसे कर्मचारियों के लिए महामंडल ने अलग से योजना तैयार किया है। इस्तीफा देने वाले ड्राइवरों को 20,000 और कंडक्टर को 19,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रति वर्ष 200 रुपए बढ़ोतरी के साथ 5 साल के लिए तत्काल ठेके पद्दति पर नौकरी दी जाएगी।
वेतन संसोधन के अनुसार पांच साल से कनिष्ठ वेतन श्रेणी में काम करने वाले ड्राइवर प्रवर्ग के कर्मचारियों की 22 से 48 प्रतिशत तक वेतन बढ़ेगा। जबकि तीन साल से काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन में 16 से 40 प्रतिशत तक इजाफा होगा। वहीं 31 मार्च 2016 के नियमित वेतनश्रेणी के ड्राइवरों की 20 प्रतिशत और 31 मार्च 2018 से वेतन में 32 प्रतिशत वेतन में वृद्धि होगी।
Created On :   1 Jun 2018 8:57 PM IST