प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले 16 दुकानदार गिरफ्तार, 26 हजार किलो मांझा बरामद

sale of chinese maanza is continue in Mumbai and adjoining areas
प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले 16 दुकानदार गिरफ्तार, 26 हजार किलो मांझा बरामद
प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले 16 दुकानदार गिरफ्तार, 26 हजार किलो मांझा बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रतिबंध के बावजूद मुंबई और आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से चीनी मांझे की बिक्री हो रही है। हादसों की वजह बन रहे इन मांझों को बेचने वाले दुकानदारों पर पालघर पुलिस ने 12 मामले दर्ज करते हुए 16 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 26 हजार 392 किलो वजन के चायनीज मांझे भी जब्त किए गए हैं। मामले में नालासोपाला इलाके में सबसे ज्यादा चार मामलों में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा तुलिंज, अर्नाला, विरार, वालीव पुलिस स्टेशनों ने भी दो-दो मामलों में कार्रवाई की है।

दरअसल, चायनीज मांझे नायलान के बने होते हैं। ये मांझे बेहद मजबूत होते हैं और जल्दी कटते या टूटते नहीं। लेकिन यही मजबूती लोगों के लिए जानलेवा बन जाती है खासकर दुपहिया सवारों और पक्षी बड़ी संख्या में इन मांझों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आम लोगों से भी इन मांझों को न खरीदने और अगर किसी दुकान पर इसकी बिक्री हो रही हो तो इसकी जानकारी पुलिस को देने को कहा है।

चायनीज मांझे के चलते इंजीनियर की गई जान

चायनीज मांजा के चलते मुंबई के वडाला इलाके में रहने वाले इंजीनियर गीतेश पातरे की मौत हो गई। पातरे अपनी मोटर साइकल से एमआईडीसी के सीप्ज इलाके से ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान विलेपार्ले इलाके में उनका गला चीनी मांझे में फंस गया। संतुलन बिगड़ने के चलते पातरे गिर पड़े और कार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। पातरे की एक साल पहले ही शादी हुई थी। मामले में विलेपार्ले पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के आरोप में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में चीनी मांझे के चलते 100 से ज्यादा पंक्षियों के भी घायल होने की घटनाएं सामने आईं हैं।

Created On :   16 Jan 2019 11:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story