रामेती के प्रांगण में सागौन के वृक्षों की बिक्री

Sale of teak trees in Rametis courtyard
रामेती के प्रांगण में सागौन के वृक्षों की बिक्री
अमरावती रामेती के प्रांगण में सागौन के वृक्षों की बिक्री

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तपोवन रोड स्थित रामेती (क्षेत्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान) के परिसर में पांच सागौन के पेड़ों की नीलामी की घोषणा की गई। निविदाओं को नियम और शर्तों के अधीन बुलाया गया था, लेकिन नीलामी को कम प्रतिसाद मिलने के कारण अब प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। बोली लगाने वालों के लिए सीलबंद लिफाफे में निविदाएं जमा करने की अंतिम तिथि अब 30 जून  शाम 4 बजे तक की गई है।

रामेती के परिसर से पांच सागौन के पेड़ों को हटाने की अनुमति महानगरपालिका ने दी है। उसी के अनुसार नीलामी की घोषणा की गई।  निविदाकर्ताओं को आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, 8 हजार रुपए का डीडी आदि जमा कराना अनिवार्य है। पेड़ को हटाते समय और परिवहन के लिए किसी भी क्षति को रोकने के लिए ठेकेदार जिम्मेदार होगा। 30 जून तक को समिति के सदस्यों और निविदाकारों की उपस्थिति में निविदा प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

Created On :   29 Jun 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story