- Home
- /
- समदड़िया मॉल मामले पर सुनवाई पूरी,...
समदड़िया मॉल मामले पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सिविक सेंटर में बने समदड़िया मॉल से संबंधित मामलों पर बुधवार को हाईकोर्ट की स्पेशल बैंच में सुनवाई हुई। एक मामला मॉल में हुई अनियमित्ताओं के खिलाफ दायर किया गया है। वहीं राज्य सरकार और जेडीए की कार्रवाई को चुनौती देकर खुद समदड़िया बिल्डर्स की ओर से याचिका दायक की गई है।
जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस सुजय पॉल की स्पेशल बैंच ने करीब 3 घंटो तक चली सुनवाई के बाद अंतरिम राहत के मुद्दे पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। समदड़िया बिल्डर की ओर से राज्य सरकार और जेडीए की कार्रवाई पर रोक लगाए जाने की मांगी की है।
गौरतलब है कि आरटीआई एक्टिविस्ट सुशील कुमार मिश्रा ने समदड़िया मॉल के निर्माण में हुई अनियमितताओं के मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने मॉल की लीज निरस्त करने के आदेश दिए थे। इसके बाद जेडीए ने मॉल में चल रहीं दुकानों को लेकर दुकानदारों से दस्तावेज तलब किए थे।
इन आदेशों को चुनौती देकर समदड़िया बिल्डर्स की ओर से पूर्व में लंबित याचिका पर राहत चाही गई थी। हाईकोर्ट ने कोई भी राहत देने से इनकार करके समदड़िया बिल्डर्स को कहा था कि वो नए सिरे से याचिका दायर करें। इस पर समदड़िया बिल्डर की ओर से एक नई याचिका दायर की गई। अब इन दोनों ही मामलों पर संयुक्त सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने स्पेशल बैंच गठित की थी।
Created On :   19 July 2017 2:11 PM IST