समदड़िया मॉल की लीज निरस्त, मॉल पर जेडीए का होगा आधिपत्य

Samdareeya Mall lease canceled after jabalpur high court order
समदड़िया मॉल की लीज निरस्त, मॉल पर जेडीए का होगा आधिपत्य
समदड़िया मॉल की लीज निरस्त, मॉल पर जेडीए का होगा आधिपत्य

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। हाईकोर्ट ने समदड़िया मॉल की 41 हजार 179 वर्गफीट जमीन की लीज निरस्त करने के राज्य सरकार के निर्णय को सही ठहराया है। इसके साथ ही बेंच ने मॉल को आवंटित 6240 वर्गफीट अतिरिक्त जमीन की भी लीज निरस्त कर दी है। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस सुजय पॉल की बेंच ने अपने अादेश में कहा है कि जमीन और मॉल पर जबलपुर विकास प्राधिकरण का मालिकाना हक है, इसलिए जेडीए मॉल का नाम बदलने के लिए स्वतंत्र है।

110 पृष्ठीय फैसले में हाईकोर्ट ने कहा है कि समदड़िया मॉल को जेडीए ने भूतल के साथ चार मंजिला बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति दी थी, लेकिन भूतल के साथ 7 मंजिला भवन का निर्माण कर लिया गया है। तीन अतिरिक्त मंजिलों का निर्माण हाईराइज बिल्डिंग कमेटी की मंजूरी से किया गया था, इसलिए तीन अतिरिक्त मंजिलों को तोड़ा जाना जरूरी नहीं है। तीन अतिरिक्त मंजिलों के लिए जेडीए समदड़िया बिल्डर से नियमानुसार जुर्माना वसूल करें।

दुकानदारों को बिल्डर द्वारा जारी लीज भी अवैध घोषित
हाईकोर्ट ने अपने फैसले में समदड़िया बिल्डर द्वारा मॉल के 29 दुकानदारों के पक्ष में जारी लीज भी अवैध घोषित कर दी है। मॉल में काबिज शेष किराएदारों से बिल्डर द्वारा लिए गए किराए की वसूली का आदेश जारी किया है। जेडीए द्वारा यह वसूली वर्ष 2008 से मॉल के निर्माण के समय से की जाएगी। याचिकाकर्ता की ओर से वकील नरिंदर पाल सिंह रूपराह, राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता समदर्शी तिवारी, जेडीए की ओर से सीनियर वकील रवीश अग्रवाल और वकील अंशुमान सिंह और समदड़िया बिल्डर की ओर से संजय अग्रवाल ने पक्ष रखा।

हाईटेंशन लाइन भी अवैध, जेडीए करेगी कार्रवाई
समदड़िया मॉल तक हाईटेंशन लाइन लाने के लिए जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 48 लाख रुपए खर्च किए गए थे। इस निर्णय का भी हाईकोर्ट ने अवैध माना है। इस पर हाईकोर्ट ने जेडीए को कार्रवाई करने का निर्दश दिया है।

7.15 प्रतिशत लीज रेन्ट पर फैसला लंबित
जनहित याचिका में समदड़िया बिल्डर से 7.15 प्रतिशत लीज रेन्ट वसूली करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया था। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि लीज रेन्ट को लेकर एक अन्य याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए इस मामले पर अभी निर्णय पारित नहीं किया जाएगा।

यह है मामला
RTI एक्टिविस्ट सुशील मिश्रा की ओर से जनहित याचिका दायर कर जेडीए द्वारा 30 मई 2008 को समदड़िया बिल्डर को सिविक सेन्टर में 41 हजार 179 वर्गफीट जमीन की लीज दिए जाने को चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार की अनुमति  के बिना ही समदड़िया बिल्डर को लीज दे दी गई। याचिका में कहा गया कि समदड़िया बिल्डर को 6240 वर्गफीट अतिरिक्त जमीन का भी आवंटन कर दिया गया। जेडीए ने भूतल के साथ चार मंजिला बिल्डिंग बनाने की अनुमति दी थी, लेकिन भूतल के साथ 7 मंजिला बिल्डिंग का िनर्माण कर लिया।

जमीन पर जेडीए का मालिकाना हक होने के बाद भी बिल्डर ने 29 दुकानदारों को दुकानें लीज पर दे दी। हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य शासन के 19 जून 2017 को और जेडीए ने 27 जून 2017 को जमीन की लीज निरस्त कर दी। लीज निरस्त करने के खिलाफ समदड़िया बिल्डर की ओर से याचिका दायर की। वहीं दूसरी तरफ समदड़िया मॉल के दुकानदारों की ओर से मनीष कोठारी और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से भी याचिका दायर की गई थी। सभी याचिकाओं की सुनवाई एक साथ की गई।

Created On :   1 Oct 2018 7:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story