समीर गायकवाड़ की बढ़ीं मुसीबतें, हाईकोर्ट का नोटिस

Sameer Gaikwads increased troubles due to notice of high court
समीर गायकवाड़ की बढ़ीं मुसीबतें, हाईकोर्ट का नोटिस
समीर गायकवाड़ की बढ़ीं मुसीबतें, हाईकोर्ट का नोटिस

डिजिटल डेस्क,मुंबई।बॉम्बे हाईकोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पानसरे हत्याकांड में आरोपी समीर गायकवाड के खिलाफ नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने यह नोटिस पानसरे के परिजन व राज्य सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किया है। याचिका में मुख्य रुप से गायकवाड को निचली अदालत की ओर से दी गई जमानत का विरोध किया गया है। कोल्हापुर कोर्ट ने पिछले महीने गायकवाड को जमानत दी थी।

न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे के सामने आई याचिका में दावा किया गया है कि हाईकोर्ट ने काफी पहले गायकवाड की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था। इस लिहाज से निचली अदालत को गायकवाड को जमानत नहीं देनी चाहिए थी। क्योंकि इस प्रकरण की परिस्थिति में बदलाव नहीं हुआ है। बता दें 16 फरवरी 2015 को पानसरे की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वे सुबह की सैर पर निकले थे। पुलिस ने इस मामले में गायकवाड को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि एसआईटी अभी भी इस मामले की जांच कर रही है इसलिए हाइकोर्ट ने इसके मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाई है।

Created On :   11 July 2017 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story