महाराष्ट्र: कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया

Sameer Khan son-in-law of Maharashtra minister Nawab Malik summoned by NCB for questioning
महाराष्ट्र: कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया
महाराष्ट्र: कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्रग मामले के एक-एक कनेक्शन को खोजने में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम नेसमीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया है। समीर खान महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद हैं। उनका निकाह नवाब मलिक की बेटी निलोफर के साथ हुआ। एनसीबी के मुताबिक, मुंबई में 200 किलो ड्रग जब्त किया गया है। समीर खान और करन सजनानी के बीच 20 हजार रुपये की लेन-देन हुई थी। इस बात का कहीं न कहीं समीर से कुछ कनेक्शन है। 

एनसीबी के मुताबिक समीर खान और करन के बीच गूगल पे के जरिए बीस हजार रुपये का लेनदेन हुआ है। एजेंसी को शक है कि यह लेन-देन ड्रग को लेकर की गई थी। उसी का सत्यापन करने के लिए समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गौरतलब है कि एनसीबी ने बीते सोमवार को फेमस मुच्छड़ पानवाला के मालिक जयशंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी से कई घंटे तक पूछताछ की थी। ड्रग केस में एनसीबी की रडार पर कई लोग हैं। 

रामकुमार तिवारी और जयशंकर तिवारी दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके कैंप कॉर्नर में पान की दुकान चलाते हैं। जय शंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी 6-6 महीने तक पान की दुकान चलाते हैं. इस पान दुकान में बॉलीवुड और उद्योग जगत की मशहूर हस्तियां पान खाने आती हैं। 

Created On :   13 Jan 2021 6:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story