धोखाधड़ी मामले में थाने में हाजिर हुए समीर वानखेडे

Sameer Wankhede appeared in police station in fraud case
धोखाधड़ी मामले में थाने में हाजिर हुए समीर वानखेडे
पूछताछ धोखाधड़ी मामले में थाने में हाजिर हुए समीर वानखेडे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में नार्कोटिक्ट कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे बुधवार को ठाणे की कोपरी पुलिस स्टेशन में हाजिर हुए। सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब पुलिस स्टेशन में पहुंचे वानखेडे से मामले में लंबी पूछताछ की गई। वानखेडे पर आरोप है कि साल 1997 में उन्होंने नाबालिग होने के बावजूद खुद को बालिग बताकर बार का लाइसेंस हासिल किया था और इसके लिए झूठा शपथपत्र दिया था।

कोपरी पुलिस ने वानखेडे को समन भेजकर बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की शिकायत के बाद की गई जांच के आधार पर राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने आरोपों के सही होने का दावा करते हुए मामले में कोपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। जिसके बाद वानखेडे के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। वानखेडे ने दर्ज एफआईआर को खारिज करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कोपरी पुलिस को 28 फरवरी तक वानखेडे को गिरफ्तार न करने के निर्देश दिए हैं।

अदालत में वानखेडे के वकील ने भरोसा दिलाया था कि वे पुलिस के सामने पेश होंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे। इसके अलावा ठाणे के जिलाधिकारी ने शिकायत के आधार पर वानखेडे के नई मुंबई के वाशी इलाके में स्थित स्थित सदगुरू नाम के बार का लाइसेंस रद्द कर दिया है। वानखेडे ने इसे बहाल करने के लिए भी अदालत में याचिका दाखिल की है। मामला जल्द सुनवाई के लिए आने पर अदालत ने नाराजगी भी जताई थी। 

Created On :   23 Feb 2022 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story