- Home
- /
- लॉकडाउन में बेच रहा था समोसा,...
लॉकडाउन में बेच रहा था समोसा, कुख्यात बुकी पंकज की दुकान सील

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका क्षेत्र के क्रिकेट बुकी पंकज कडी उर्फ पंकज वाधवानी की पंकज समोसा नामक (साईं वसनशाह स्वीट एंड नमकीन) दुकान पर पुलिस के विशेष दस्ते ने छापा मारकर सील कर दिया। लॉकडाउन में दुकान से समोसा बेचा जा रहा था। कार्रवाई पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के मार्गदर्शन में की गई। चर्चा है कि, पंकज समोसे की आड़ में क्रिकेट सट्टा बेटिंग करता है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर शहर में जब क्रिकेट बुकियों पर शिकंजा कसा गया तो पंकज शहर से गायब हो गया था। पंकज गोवा से क्रिकेट सट्टे की दुकान चला रहा है।
लॉकडाउन में भी भाई ने खोल रखी थी दुकान
नागपुर में उसकी समोसे की दुकान उसका भाई पवन उर्फ गुड्डू मोहनलाल वाधवानी अपने नौकर सुभाष मोन्टू सीट, गोपाल भीमराव भगत, बादल बाबूलाल रहांगड़ाले, महेश गोविंदराव वलेशा, सुनील बापूराव बोबड़े, नीतेश गणपत इनकने, हितेश प्रभुमल शादी और हरीश मोहनलाल वाधवानी के साथ चला रहा था। जरीपटका थाने में कोविड नियम की अनदेखी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को देखकर ग्राहक भाग खड़े हुए
प्रशासन का दोपहर 1 बजे तक दुकानें शुरू रखने का आदेश है, लेकिन इसकी दुकान शाम 7.30 बजे तक शुरू होने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल ने कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस का वाहन देखकर ग्राहक भाग खड़े हुए। पुलिस ने मनपा अधिकारियों को मौके पर बुलाया और मनपा ने उसकी दुकान को सील किया। जरीपटका थाने में 9 लोगों पर कार्रवाई की गई है।
Created On :   19 March 2021 1:04 PM IST