मिलावटी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मुहिम शुरू,भोपाल के दुकानों से लिए गए नमूने

Samples taken from liquor shops in Bhopal
मिलावटी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मुहिम शुरू,भोपाल के दुकानों से लिए गए नमूने
मध्य प्रदेश मिलावटी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मुहिम शुरू,भोपाल के दुकानों से लिए गए नमूने

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मिलावटी शराब की बिक्री के कई मामले सामने के बाद सरकार ने मिलावटी शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मुहिम शुरू की है। राजधानी में शराब दुकानों से नमूने लिए गए है और उसकी गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है। राजधानी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने राज्य शासन के आदेश पर आबकारी दुकानों से शराब के सैंपल लेकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई का मकसद लोगों को मिलावटी शराब के उपयोग से बचाने के साथ उन लोगों तक पहुंचना है जो मिलावटी शराब के कारोबार में शामिल है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि बुधवार को भोपाल में देशी और विदेशी शराब की शुद्धता की जांच के लिए पांच प्रकार की शराब के नमूने अलग-अलग दुकानों से एकत्रित कर जांच के लिए भेजे है। यह नमूने पीएनटी चैराहा, डिपो चैराहा, नेहरू नगर और पांच नंबर स्टॉप स्थित शराब दुकानों से विभिन्न ब्रांड के कुल पांच शराब के नमूने लिये गये। नमूनों को परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।

ज्ञात हो कि राज्य के कई हिस्सों में पिछले दिनों मिलावटी व जहरीली शराब के सेवन से कई लेागों की मौत के मामले सामने आ चुके है। उसके बाद से सरकार लगातार मिलावटी शराब की बिक्री केा रोकने के प्रयास में लगी हुई है। अधिकृत दुकानों पर भी मिलावटी शराब की बिक्री को रोका जाए, इस मकसद से जांच अभियान चलाया जा रहा हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   9 Dec 2021 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story