- Home
- /
- कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर...
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर सैमसंग शो-रूम सील

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर में सख्त पाबंदियां लागू हैं। शाम 4 बजे तक सभी दुकान और बाजार बंद करने के निर्देश हैं। बावजूद कुछ दुकानदार उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं। गुस्ताखी करने पर धरमपेठ जोन अंतर्गत यशवंत स्टेडियम स्थित सैमसंग शो-रूम सील कर दिया गया। पूरा बाजार और दुकानें बंद होने के बाद भी सैमसंग का शो-रूम शुरू था। इसकी सूचना किसी ने धरमपेठ जोन की एनडीएस टीम को दी। टीम जोन के सहायक आयुक्त प्रकाश वर्हाड़े के नेतृत्व में वहां पहुंचीं। शिकायत सही पाई गई। शो-रूम खुला था। एनडीएस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शो-रूम को सील कर दिया। बताया गया कि इस शो-रूम के खिलाफ पिछले साल भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।
44 प्रतिष्ठान व मंगल कार्यालयों की जांच
इस कार्रवाई के अलावा शहर में 8 दुकान और प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई कर 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 44 प्रतिष्ठान और मंगल कार्यालयों की भी जांच की गई। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देश पर एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
Created On :   31 March 2021 2:02 PM IST