- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Sand mafia attempted to crush sdm rajiv samadhiya security guard
दैनिक भास्कर हिंदी: रेत माफिया ने एसडीएम के अंगरक्षक को अधमरा कर ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की

डिजिटल डेस्क,छतरपुर । रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे अब एसडीएम और पुलिस के उपर भी हमला करने से पीछे नहीं रहे। ऐेसी ही घटना में कल रेत माफिया ने न केवल एसडीएम के वाहन में टक्कर मारने की कोशिश की बल्कि भागते हुए एसडीएम के अंगरक्षक को अधमरा कर उसे ट्रेक्टर से कुचलने की कोशिश की। बड़ामलहरा एसडीएम राजीव समाधिया के वाहन को रेत माफिया ने टक्कर मारने की कोशिश की और एक होमगार्ड सैनिक को न केवल कुचलने का प्रयास किया बल्कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बड़ामलहरा एसडीएम राजीव समाधिया किसी काम से अपने वाहन से भगवा जा रहे थे। जब वे फुटवारी गांव के पास पहुंचे तो अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टरों को उन्होने जांच के लिए रोकने का प्रयास किया। एसडीएम द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टरों को रुकवाने का प्रयास किए जाने के बाद भी दोनों ट्रैक्टर चालक एसडीएम के वाहन को ठोकर मार कर आगे बढऩे का प्रयास किया, गनीमत रहीं कि एसडीएम के वाहन को टक्कर नहीं लगी। इसी बीच एसडीएम ने सैनिक को ट्रैक्टर रुकवाने के लिए कहा। होमगार्ड सैनिक भागवत विश्वकर्मा ने जब टै्रक्टरों को रोकने का प्रयास किया तो उसे कुचलने की कोशिश की गई।
सैनिक के साथ बेरहमी से मारपीट
एसडीएम के निर्देश के बाद उनके वाहन में सवार होमगार्ड सैनिक भागवत विश्वकर्मा जब रेत से लदे टै्रक्टरों को रोकने के लिए पहुंचा तो ट्रैक्टर में सवार फुटवारी गांव निवासी गजेंद्र राजा और संजू राजा और उनके साथियों ने सैनिक के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। मारपीट करने के बाद रेत माफिया और उनके गुर्गो ने सैनिक को रोड में पटक कर उसके उपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। मारपीट में घायल सैनिक को एसडीएम ने तुरंत ही अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जंगल में भागे रेत माफिया
फुटवारी गांव में हुए हादसे के बाद एसडीएम ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जब तक भगवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक रेत माफिया ट्रैक्टर सहित जंगल में भाग गए थे। हालांकि पुलिस ने जंगल में सर्चिंग कर दोनों ट्रैक्टरों को बरामद कर लिया है, लेकिन ट्रैक्टर मालिक और उनके गुर्गे मौके से भाग गए है।
क्षेत्र में दहशत
रेत माफिया और उनके गुर्गो द्वारा होमगार्ड सैनिक के साथ मारपीट किए जाने के बाद से पूरेे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित है। बताया जा रहा है कि रेत माफिया का क्षेत्र मे इतनी दहशत है कि पुलिस भी कार्रवाई करने से बचती है। स्थानीय जनों की माने तो एसडीएम का वाहन चालक अगर सूझबूझ नहीं दिखाता तो रेत माफिया के लोग उनके वाहन को भी निशाना बनाने जा रहे थे।
इनका कहना है
एसडीएम राजीव समाधिया की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड सैनिक के साथ मारपीट करने वाले रेत माफिया गजेंद्र राजा और संजू राजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वारदात उस समय बताई जा रहीं है जब एसडीएम ने रेत से भरे दो ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया था।
पीके सरस्वत,एसडीओपी, बड़ामलहरा
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रेत माफियाओं ने सुखा दिया सोन नदी को, बंद खदान में कर रहे अवैध खनन
दैनिक भास्कर हिंदी: रेत माफियाओं को रोका तो तहसीलदार की गाड़ी पर चढ़ा दिया ट्रक
दैनिक भास्कर हिंदी: सोन नदी को छलनी कर रहे रेत माफिया, रेत से भरे सात वाहन किए जप्त
दैनिक भास्कर हिंदी: रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, आरोपी फरार
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस तैयार कर रही बड़े रेत माफियाओं के रिकार्ड, जल्द सामने आएंगे बड़े नाम