रेत माफिया ने फारेस्ट के एसडीओ पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे तोमर

Sand Mafia firing on SDO of Forest chhatarpur district
रेत माफिया ने फारेस्ट के एसडीओ पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे तोमर
रेत माफिया ने फारेस्ट के एसडीओ पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे तोमर

डिजिटल डेस्क छतरपुर ।  रेत माफिया और अपराधियों के हौसले बतने बुलंद हाते जा रहे हैं कि वे अब बेखौफ होकर फारेस्ट तथा पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने से भी पीछे नहीं हैं । यहां घटित दो अलग -अलग घटनाओं में इन माफियाओं ने जहां एक फारेस्ट के एसडीओ पर हमला कर दिया वही एक अरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया । बिजावर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सक्रिय रेत माफिया ने अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करने गए वन विभाग के एसडीओ अभिषेक तोमर पर फायर कर दिया। हालांकि इस घटना में वे बाल-बाल बच गए। एसडीओ द्वारा घटना की सूचना तत्काल बिजावर पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों को दबोचने उनके निवास पर घेराबंदी कर दबिश दी। हालाकि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार हो गए, लेकिन वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बालू से भरा ट्रैक्टर व रेत माफिया के घर से सागौन की अवैध लकड़ी जब्त कर ली। थाना पुलिस ने आरोपी राजू धोबी, बलई धोबी, राजा धोबी सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज लिया है।
पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव-  हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड में प्रेमी युगल को पकडऩे आई झांसी पुलिस को सिविल ड्रेस में आना घातक साबित हुआ। प्रेमी के साथ मारपीट करने पर ग्रामीणों ने पुलिस अमले पर पथराव कर दिया। घटना में पुलिस जवानों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि ग्रामीणों का उग्र रूप देख पुलिस एवं युवती के परिजन युवती को लेकर वापस चले गए। उनके द्वारा हरपालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।अपराधियों के हौसले बतने बुलंद हाते जा रहे हैं कि वे अब बेखौफ होकर फारेस्ट तथा पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने से भी पीछे नहीं हैं । माफियाओं ने जहां एक फारेस्ट के एसडीओ पर हमला कर दिया वही एक अरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया ।

 

Created On :   8 Feb 2018 2:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story