- Home
- /
- रेत माफिया ने मनपा के वाहन पर पथराव...
रेत माफिया ने मनपा के वाहन पर पथराव कर की तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क, अमरावती। डिप्टी ग्राउंंड पर लगते कचरे के ढेर को साफ करने के लिए मनपा सफाई कर्मी गाड़ी लेकर पहुंचे थे। लेकिन सड़क किनारे अतिक्रमण किए रेत माफिया ने मामूली विवाद के चलते मनपा के वाहन पर पथराव कर तोड़फोड़ और कर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां नागपुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के वलगांव रोड स्थित डिप्टी ग्राउंड के पास लोगों ने बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से रेत के ढेर लगाए है। शुक्रवार की सुबह वहीं पर कचरे का कंटेनर खड़ा था। जहां ग्राउंंड का कचरा उठाकर वहां से जा रहे थे। लेकिन कंटेनर का पहिया रेत के ढेर जैसे ही गुजरा तभी उस रेत के मालिक ने गाड़ी रुका कर मनपा के वाहन पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ शुरू की। इतनाहीं नहीं तो वाहन चालक के साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी संबंधित ठेकेदार को दी गई। लेकिन किसी तरह का एक्शन न लिए जाने से कुछ समय के लिए सफाई कर्मियों ने कामबंद आंदोलन शुरू किया। पश्चात यह मामला नागपुरी गेट पुलिस थाने में पहुंचा। संबंधित वाहन चालक द्वारा दी गई शिकायत पर नईम नामक व्यक्ति के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस में कर्मचारी के साथ मारपीट व सरकारी संपत्ति का नुकसान करने के चलते मामला दर्ज किया गया है। जानकारी यह भी है कि उस सड़क पर अवैध रेत का ढेर पूजा कंस्ट्रक्शन का बताया गया है। जो अवैध तरीके से रेती, गिट्टी का व्यवसाय करते आ रहे हंै।
Created On :   26 Nov 2022 3:27 PM IST












