- Home
- /
- रेत तस्कर का शिकायतकर्ता पर हमला
रेत तस्कर का शिकायतकर्ता पर हमला

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे (अमरावती)। रेती की तस्करी करते रहने की शिकायत जिला प्रशासन के पास करने पर दो रेत तस्करों ने शिकायतकर्ता पर पाइप से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना मंगरूल दस्तगीर थाना क्षेत्र के गोकुलसरा परिसर में घटित हुई। जानकारी के मुताबिक हमले में घायल व्यक्ति का नाम अरुण देवीदास सबाने (60) है। उसे पाइप से बेरहमी से पीटने के कारण हालत चिंताजनक बताई गई है। जबकि हमला करने वाले रेत तस्करों के नाम बोरगांव निस्ताने ग्राम निवासी नीलेश भिल व सतीश गोपाले है।
तहसील के गोकुलसरा में पिछले काफी दिनों से रात के समय रेत की तस्करी भारी मात्रा में हो रही है। इस कारण अरुण सबाने से कुछ दिन पूर्व जिलाधीश के पास शिकायत की थी। सोमवर को अरुण रालेगांव से एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद गांव की तरफ लौट रहा था तब गोकुलसरा के पास नीलेश भिल और सतीश गोपाले ने अपने एक अन्य साथी के साथ अरुण पर हमला कर दिया। अरुण को गंभीर अवस्था में ग्रामवासियों ने धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया। जख्मी के बेटे राजेश सबाने की शिकायत पर मंगरूल दस्तगीर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरेापी को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   8 Feb 2022 2:41 PM IST