- Home
- /
- नायब तहसीलदार के साथ हाथापाई कर रेत...
नायब तहसीलदार के साथ हाथापाई कर रेत तस्कर फरार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में रेत तस्करों ने जमकर उत्पात मचा रखा है। जिन पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसे ही ट्रैक्टर से रेत चोरी करते तीन तस्कर जा रहे थे। जहां अचलपुर के नायब तहसीलदार ने रासेगांव मार्ग पर उन्हें पकड़ा परंतु आरोपी बाबू घोरे, अंकुश ठाकरे व स्वप्नील छापाने ने नायब तहसीलदार के साथ ही हाथापाई कर फरार होने का मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार की शाम 6 बजे के दौरान घटित हुई है। जानकारी के अनुसार अचलपुर के नायब तहसीलदार शंकर श्रीराव को जानकारी मिली कि रासेगांव मार्ग से रेती चोरी कर ढुलाई की जा रही है। नायब तहसीलदार श्रीराव ने कुछ कर्मचारियों के साथ उस मार्ग पर जाल बिछाया। तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में एक ब्रास चोरी रेती लाद कर आरोपी जा रहे थेे। उन्हें रुकाकर जब जांच की तो वह रेत चोरी की पाई गई। नायब तहसीलदार ने कार्रवाई शुरू ही की थी कि आरोपी बाबू घोरे, अंकुश ठाकरे व स्वप्निल छापाने ने नायब तहसीलदार श्रीराव के साथ हाथापाई की। ट्रॉली से रेती रास्ते पर ही फेंक तीन तस्कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। पश्चात यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। नायब तहसीलदार द्वारा दी गई शिकायत पथ्रोट पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालनेे के चलते मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   29 July 2022 12:38 PM IST