नहीं थम रही रेत चोरी : अवैध रेत ले जाते तीन टिप्पर पकड़ाये

डिजिटल डेस्क, भंडारा । जिले में दिन-ब-दिन रेत चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन ने कमर कसते हुए अवैध रेत ढुलाई कर रहे तीन टिप्पर पर कार्रवाई की है। तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर 46 लाख 56 हजार का माल जब्त किया गया है।
भंडारा के नागपुर नाका परिसर में मोहाड़ी तहसील के मोहगांव देवी नदी तट से उत्खनन कर अवैध रेत ढुलाई करते हुए तीन टिप्पर पर भंडारा पुलिस ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आंबाड़ी ग्राम निवासी आरोपी कैलाश खुशाल भोंदे (32), और नितिन भुराजी मारबते (34), खैरी बेटाला ग्राम निवासी प्रशांत सुखदेव मारबते (35) तीनों पर मामला दर्ज कर 3 टिप्पर और 15 ब्रास रेत ऐसा करीब 46 लाख 56 हजार का माल जब्त किया गया है। शिकायतकर्ता पुलिस उपनिरीक्षक कुलमेथे की शिकायत पर भंडारा पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 103 / 2023 धारा 379, 34 के अनुसार मामला दर्ज किया है।
Created On :   25 Feb 2023 5:35 PM IST