- Home
- /
- हर स्कूल में लगाई जाएगी सैनिटरी...
हर स्कूल में लगाई जाएगी सैनिटरी नैपकिन मशीन : बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि पर्यावरण संवर्धन, स्वच्छता, पेयजल व नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान विकास निधि से 135 करोड़ प्राप्त हुए हैं। इनमें से 85 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बतायाय कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हर तहसील में 10 एकड़ जमीन पर 5 करोड़ की लागत से ग्रीन बेल्ट तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही ही हर स्कूल में सैनिटरी नैपकिन मशीन लगाई जाएंगी। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधीश अश्विन मुदगल ने खनिज प्रतिष्ठान की आेर से प्राप्त निधि व विभागों से प्राप्त प्रस्तावों की जानकारी दी। समीक्षा बैठक में विधायक मल्लिकार्जुन रेड्डी, अपर जिलाधीश प्रकाश पाटील, जिला खनिकर्म अधिकारी श्रीराम कडू, प्रतिष्ठान के सदस्य कौस्तुभ चटर्जी व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ये काम किए जाएंगे पूरे
जिलाधीश कार्यालय के शिवाजी सभागृह में खनिज प्रतिष्ठान के तहत विकास कामों के लिए उपलब्ध हुई निधि की समीक्षा के दौरान बावनकुले ने कहा कि मूलभूत सुविधा, स्वास्थ्य, पीने का पानी व स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाएगी। विभाग प्रमुखों को चाहिए कि वे उपलब्ध निधि का उपयोग नियोजित तरीके से तय समय में करें।
* कैंसर के मरीजों की जांच के लिए मशीन खरीदी जाएगी।
* सावनेर व कोराड़ी की तर्ज पर घनकचरा प्रबंधन किया जाएगा।
* कचरे से खाद बनाने के लिए बचत गटों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
* किसानों को बचत गटों के माध्यम से सस्ते दर पर सेंद्रीय खाद उपलब्ध काराया जाएगा।
* उमरेड व रामटेक में भौतिक सुविधाआें पर 10 करोड़ की निधि खर्च की जाएगी।
* डागा व मेयो अस्पताल में मशीनें व साधन सामग्री खरीदने के लिए भी निधि दी जाएगी।
* समाज कल्याम विभाग की तरफ से 1125 लाभार्थियों को ट्राइसिकल दी जाएगी।
* हर स्कूल में सैनिटरी नैपकिन वितरण मशीन लगाई जाएगी।
* सिंचाई पुन:स्थापना के लिए तहसील को 10 करोड़ की निधि दी जाएगी।
* निधि खर्च करने में फिसड्डी साबित होनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   22 May 2018 12:41 PM IST