संजय गांधी थर्मल पावर सेंटर में सिर्फ 3 दिन का कोयला बचा, एक यूनिट बंद

Sanjay Gandhi Heat Center for 3 days of Coal Balance
संजय गांधी थर्मल पावर सेंटर में सिर्फ 3 दिन का कोयला बचा, एक यूनिट बंद
संजय गांधी थर्मल पावर सेंटर में सिर्फ 3 दिन का कोयला बचा, एक यूनिट बंद

डिजिटल डेस्क, उमरिया। संजय गांधी थर्मल पावर सेंटर में रविवार को कोयले की कमी से 1 यूनिट बंद कर दी गई। प्लांट में कोल स्टॉक के नाम पर महज 45 हजार मीट्रिक टन कोयला बचा है और औसतन 1 दिन में पांच इकाईयां चलने पर 15 MT कोयले की जरूरत होती है। बारिश में रेल रैक व खदानों से सप्लाई में देरी के चलते मंगठार में औसतन दो रैक कम पहुंच रहे हैं।

मैनेजमेंट ने अपनी कमी छिपाने 210 की एक नंबर इकाई को ही बंद कर दिया है। शेष बची 4 यूनिटाें में भी अण्डर लोड उत्पादन लिया जा रहा था। बंद की गई इकाई 210 मेगावाट क्षमता वाली एक नंबर है। दिन में 4 यूनिट से 1340 मेगावाट क्षमता में महज 820 का उत्पादन लिया लिया जा रहा था। गौरतलब है कि हफ्तेभर पहले संजय गांधी की 4 यूनिट लो डिमाण्ड के नाम पर बंद थी। इसके पहले जुलाई में अक्सर 2-3 यूनिट मेंटनेंस के नाम पर बंद रहती थी। फिर भी प्रबंधन ने लापरवाही बरतते हुये कोयले का स्टॉक नहीं किया। गौरतलब है कि प्रदेश की सभी हाइडल इकाईयां पहले ही पानी की कमी से निर्बाध नहीं चल पा रही। ऐसे में थर्मल पावर से ही बिजली का सहारा है।

Created On :   13 Aug 2017 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story