- Home
- /
- विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व को लेकर...
विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व को लेकर बदले संजय राऊत के सुर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का नेतृत्व करने के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के नाम की वकालत करने वाले शिवसेना सांसद संजय राऊत के सुर बदले नजर आ रहे हैं। शनिवार को मातोश्री में राऊत ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष के गठबंधन के नेतृत्व के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ वैकल्पिक गठबंधन के नेतृत्व के बारे में सभी दलों से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा।
राऊत ने कहा कि वैकल्पिक गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने की पवार की भूमिका एकदम उचित है। कांग्रेस नेतृत्व ने भी संदेश दिया है कि यदि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पवार एक साथ आएं तो देश को फायदा होगा।राऊत ने कहा राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष का मजबूत गठबंधन बनाने की कवायद चल रही है। शिवसेना राष्ट्रीय स्तर पर फिलहाल यूपीए और एनडीए में से किसी गठबंधन में नहीं है लेकिन शिवसेना केविपक्ष के गठबंधन में शामिल होने को लेकरमुख्यमंत्री ठाकरेफैसला करेंगे। राऊत ने कहा कि चाहे कोई कितनी भी साजिश कर ले। मुख्यमंत्री के रूप में ठाकरे अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।मुख्यमंत्री राजनीतिक और प्रदेश के विकास को गति देने के लिए सक्षम हैं। राऊत ने कहा कि पवार ने भी मुझसे कहा है कि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता बढ़ रही है। इसका फायदा भविष्य में महाविकास आघाड़ी को होगा।
शिवसेना में बने रहेंगे सरनाईक
राऊत ने कहा कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की भाजपा के साथ दोबारा गठबंधन करने की मांग उनकी व्यक्तिगत भूमिका है। राऊत ने कहा कि सरनाईक ने मुझे दो दिन पहले फोन करके मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के बारे में स्पष्टीकरण दिया है। सरनाईक ने कहा कि मैंने अपनी भावना व्यक्त की है लेकिन मैं जीवन भर शिवसेना में रहूंगा और शिवसैनिक के रूप में अंतिम सांस लूंगा। राऊत ने कहा कि मैंने सरनाईक की भूमिका के बारे में मुख्यमंत्री से भी चर्चा की है। हमें अब लग रहा है कि कुछ मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसी ज्यादती कर रही है। इससे पहले मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे सरनाईक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोबारा हाथ मिलाने की सलाह दी थी।
Created On :   26 Jun 2021 5:27 PM IST