- Home
- /
- संस्कृत विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन...
संस्कृत विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन मोड में आयोजित की प्रवेश प्रक्रिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण ने बीते डेढ़ वर्ष से जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शिक्षा क्षेत्र में भी इस संक्रमण ने व्यापक प्रभाव डाले हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में भी शिक्षा का प्रवाह न रुके इसलिए शिक्षा संस्थान इनोवेशन कर रहे। प्रदेश के एकमेव संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक स्थित कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय ने इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपनी डिस्टेंस एजुकेशन वाले पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की है। विवि कुलगुरु डॉ. श्रीनिवास वरखेडी के अनुसार लॉकडाउन में विद्यार्थियों का कॉलेज तक पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करना संभव नहीं था। इस लिए यह ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई थी।
विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को इस प्रक्रिया में शामिल करना चुनौतीपूर्ण था। लेकिन सबके सहकार्य से हम इसमें सफल हुए हैं। विवि की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया यशस्वी रही है। एमकेसीएल पुणे के सहयोग से यह प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसके माध्यम से प्रदेश के कोने कोने से विद्यार्थी प्रवेश लेने में सफल हुए हैं। विवि ने विद्यार्थियों और संलग्नित कॉलेजों की सुविधा की दृष्टि से यह कदम उठाया है। इसके लिए कॉलेजों में ई-सुविधा प्रणाली तैयार करने, संलग्नता प्रदान करने, कॉलेजों की सूचना अपडेट करने जैसी प्रक्रिया के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। डिस्टेंस एजुकेशन पाठ्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश दिए। इसमें ऑनलाइन आवेदन भरने, शुल्क जमा करने और अन्य सुविधा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग व यूपीआई से शुल्क भर सके हैं।
Created On :   13 May 2021 4:22 PM IST