शार्ट सर्किट से साड़ी सेंटर में लगी आग

डिजिटल डेस्क, मूल (चंद्रपुर) । मूल पुलिस स्टेशन और डाकघर के समीप श्री दत्त साड़ी सेंटर में शार्टसर्किट के कारण आग लगने से लाखों रुपयों का माल जलकर खाक हो गया है। इस आगजनी में दुकान मालिक दत्तात्रय गोगीरवार का लाखों रुपयों का नुकसान होने का अनुमान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान मालिक दत्तात्रय गोगीरवार रोजाना की तरह बुधवार रात 8.30 बजे दुकान बंद कर घर पहुंचे थे। इस बीच दुकान के सामने रहने वाले पूर्व पार्षद प्रशांत समर्थ को रात 1 बजे के दौरान श्री दत्त साड़ी सेंटर में आग लगने की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत नगर परिषद और पुलिस प्रशासन को सूचना देकर अग्निशमन दल को बुलाया तथा दुकानदार गोगीरवार को इसकी जानकारी दी। पश्चात मूल और सावली के अग्निशमन दल तथा स्थानीय पुलिस कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पश्चात गोगीरवार ने यहां दुकान पहुंचकर शटर खोलने पर ग्राउंड फ्लोर के अधिकांश कपड़े और साड़ी का माल जलकर खाक हो चुका था। लेकिन समय रहते आग पर काबू पाने से दुकान के ऊपरी मंजिल के कपड़े सुरक्षित हंै। इस समय नगर परिषद के मुख्याधिकारी अजय पाटणकर, थानेदार सतीशसिंह राजपूत, पीएसआई पुरुषोत्तम राठोड, पूर्व पार्षद प्रशांत समर्थ, अजय गोगुलवार के साथ कर्मचारी मौजूद थे।
Created On :   10 Feb 2023 2:48 PM IST