चार ग्राम पंचायतों के सरपंच व उपसरपंचों का हुआ चयन

Sarpanch and Upsarpanchs of four gram panchayats were selected
चार ग्राम पंचायतों के सरपंच व उपसरपंचों का हुआ चयन
अमरावती चार ग्राम पंचायतों के सरपंच व उपसरपंचों का हुआ चयन

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  अमरावती तहसील के कठोरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत के सरपंच व उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध कराया गया । बता दें कि अमरावती जिले की पांच तहसील के पांच ग्राम पंचायतों के सरपंच व उपसरपंच के चुनाव गुरुवार 25 अगस्त को होना था, लेकिन ग्रामविकास विभाग की न्यायालय में याचिका न्याय प्रविष्ठ होने से धामणगांव रेलवे तहसील के जलकापट के सरपंच का चुनाव नहीं हो पाया। इसी तरह चांदुर रेलवे तहसील के चिरोडी का सरपंच पद का चुनाव स्थगित कर दिया। 

जानकारी के अनुसार अमरावती तहसील के कठोरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत के सरपंच व उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध कराया गया। यहां सरपंच पद पर प्रवीण पंढरीनाथ अलसपुरे व उपसरपंच पद पर गजेंद्र गंगाधर कालबांडे निर्वाचित हुए। भातकुली तहसील में उपसरपंच का पद रिक्त नहीं होने से केवल सरपंच का चुनाव कराया गया। यहां का सरपंच पद ओबीसी महिला क लिए आरक्षित होने से सुचिता जयंता देशमुख इस चुनाव में निर्वाचित हुई। इसी तरह चांदुर बाजार तहसील के हिरुल पूर्णा का सरपंच व उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध कराया गया। यहां सरपंच पद पर किशोर विनायक तायडे और उपसरपंच पद पर पूजा सागर तंतरपाले निर्वाचित हुई। अचलपुर तहसील में वझ्झर ग्राम पंचायत के केवल सरपंच का चुनाव कराया गया।  यहां सरपंच पद पर छाया संजय बार्वे निर्विरोध निर्वाचित हुई। वहीं धामणगांव रेलवे तहसील के जलकापटका ग्राम पंचायत का मामला न्याय प्रविष्ठ होने से सोनाली संजय पिल्लारे को सरपंच पद पर कायम रखा गया है। इसी तरह चिरोडी ग्राम पंचायत पर माला राजेश चव्हाण को सरपंच पद पर कायम रखा गया है। 

Created On :   26 Aug 2022 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story