Communal Violence In Pune: पुणे हिंसा मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 500 से ज्यादा लोगों पर FIR, 100 की पहचान, 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुणे हिंसा मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 500 से ज्यादा लोगों पर FIR, 100 की पहचान, 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए आंसू गैस के गोले दागें और किया लाठीचार्ज
  • इलाके में धारा 144 लागू
  • आरोपी युवक ने मध्य प्रदेश के हिंदू पुजारी संबंधित आपत्तिजनक किया पोस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे इलाके में भड़की सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में BNS की धारा 144 लागू है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर जिस पोस्ट से ये हिंसा भड़की थी, उस युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुणे पुलिस के अनुसार, ये मामला यावत गांव का है, जहां पर बीते शुक्रवार दोपहर एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था। इसके बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था, इससे गुस्साए लोगों ने हिंसा के दौरान वाहनों और संपत्तियों को आग लगा दी थी। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागें और लाठीचार्ज किया।

समाचार एजेंसी पीटीआई को यावत थाना के एक अधिकारी ने बताया, “अब तक हिंसा से जुड़े पांच मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से चार केस 500 से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज हैं जो हिंसा, आगजनी और संपत्ति नुकसान में शामिल थे। इनमें से 100 से अधिक की पहचान हो चुकी है और 17 को हिरासत में लिया गया है।”

आरोपियों ने इन संपत्तियों को बनाया निशाना

इस घटना के दौरान उपद्रवियों ने एक दोपहिया वाहन, दो चार पहिया, एक धार्मिक इमारत और एक बेकरी को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए गांव में शांति बहाल करवाई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस युवक की वजह से हिंसा भड़की थी, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसे अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने दी ये जानकारी

पुणे एसपी संदीप सिंह गिल के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि किसी पूर्व नियोजित साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। उन्होंने आगे कहा, “गांव में स्थिति अब नियंत्रण में है. बड़ी संख्या में पुलिस बल और राज्य आरक्षित पुलिस बल (SRPF) की तैनाती की गई है। बीएनएस की धारा 144 और बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।”

एएसपी गणेश बिरादार ने बताया, “गांव में ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है और सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।”

सीएम फडणवीस ने हिंसा को लेकर कही ये बात

इस केस में दौंड से भाजपा विधायक राहुल सुभाषराव कुल ने कहा कि शुक्रवार रात हिंसा वाले इलाके का दौरा किया गया। साथ ही कोल्हापुर रेंज के विशेष महानिरीक्षक सुनील फुलारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे दौरे के दौरान कहा, “एक युवक ने किसी हिंदू पुजारी पर मध्य प्रदेश की घटना से जुड़ा एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला, जिससे गांव में गुस्सा फैल गया। कुछ लोग जानबूझकर ऐसे पोस्ट डालकर तनाव फैलाना चाहते हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

Created On :   2 Aug 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story