Pune News: रेव पार्टी को लेकर रोहित पवार ने खड़से परिवार का किया बचाव, बोले सामने आना चाहिए सच

रेव पार्टी को लेकर रोहित पवार ने खड़से परिवार का किया बचाव, बोले सामने आना चाहिए सच
  • बिना किसी दबाव के सामने आना चाहिए सच
  • वीडियो लीक पर उठाए सवाल
  • सुप्रिया सुले के बयान का समर्थन

Pune News. हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की महिला प्रदेशाध्यक्ष रोहिणी खड़से के पति की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। इस प्रकरण पर अब राष्ट्रवादी विधायक रोहित पवार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी राजनीतिक दबाव के सच्चाई सामने आनी चाहिए। मीडिया से बातचीत में रोहित पवार ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से एकनाथ खड़से लगातार सरकार और भाजपा नेताओं, खासकर गिरीश महाजन के खिलाफ बोल रहे हैं। ऐसे वक्त में यह कार्रवाई हुई है, जिससे संदेह होता है कि यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया गया है।”

वीडियो लीक पर उठाए सवाल

पवार ने कहा, “रेव पार्टी के वीडियो कोर्ट में पेश होने से पहले ही मीडिया तक कैसे पहुंचे? मीडिया की गलती नहीं है, लेकिन यह वीडियो उन्हें किसने दिया? क्या यह पुलिस ने जानबूझकर लीक किए ताकि राजनीतिक बदनामी हो? अगर ऐसा हुआ है, तो यह गंभीर मामला है। अगर किसी को फंसाने के लिए जानबूझकर कैमरे लगाए गए, तो यह राजनीति की बहुत ही नीच स्तर की हरकत मानी जाएगी।”

ससून अस्पताल के रिपोर्ट्स पर भी जताया शक

सांसद सुप्रिया सुले के बयान का समर्थन करते हुए रोहित पवार ने ससून अस्पताल की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “ससून अस्पताल की छवि पहले से ही खराब रही है। यहां रिपोर्ट्स बदली जाती हैं, झूठे मेडिकल रिपोर्ट्स दिए जाते हैं। इसलिए इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच जरूरी है।” रोहित पवार ने अपने खिलाफ हुई ईडी और पुलिस की कार्रवाइयों का हवाला देते हुए कहा, “जब मैं युवा संघर्ष यात्रा के तहत 800 किलोमीटर पदयात्रा कर रहा था, तब ईडी ने मेरे खिलाफ कार्रवाई की। विधानसभा में जब मैंने सरकार के खिलाफ सवाल उठाए, तो चार्जशीट फाइल कर दी गई। जब मंत्री कोकाटे का वीडियो मैंने सोशल मीडिया पर डाला, तब भी मेरे खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत मामला दर्ज हुआ।”

Created On :   28 July 2025 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story