- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- जारी होगा 10वीं और 12वीं की पूरक...
Pune News: जारी होगा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं का रिजल्ट, पुनर्मूल्यांकन के लिए कर सकेंगे आवेदन

- कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं के परिणाम 29 जुलाई को जारी
- पूरक परीक्षा परिणाम दोपहर 1 बजे ऑनलाइन उपलब्ध होंगे
Pune News. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल (राज्य बोर्ड) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं के परिणाम 29 जुलाई को जारी किया जाएगा। राज्य बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 24 जून से 8 जुलाई तक, जबकि कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा 24 जून से 26 जुलाई तक आयोजित की गई थी।
राज्य बोर्ड सचिव देवीदास कुलाल ने बताया कि मंगलवार को पूरक परीक्षा परिणाम दोपहर 1 बजे ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। परिणाम ऑनलाइन घोषित होने के बाद 30 जुलाई से विद्यार्थी संबंधित संभागीय बोर्ड के माध्यम से अंक, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए 30 जुलाई से 8 अगस्त तक वेबसाइट https://www.mahahsscboard.in/ पर आवेदन कर सकेंगे। कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा के लिए 34 हजार 562 और कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए 68 हजार 98 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इस साल पूरक परीक्षा हर साल की तुलना में पहले आयोजित की गई थी।
Created On :   28 July 2025 9:43 PM IST