- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- हिंजवड़ी आईटी पार्क में कंपनी की...
Pune News: हिंजवड़ी आईटी पार्क में कंपनी की सातवीं मंजिल से कूदा इंजीनियर, हुई मौत

- सुसाइड नोट में लिखा
- मैं जीवन में सभी जगह नाकाम साबित हो रहा हूं
- मुझे माफ करो
Pune News. हिंजवड़ी आईटी पार्क फेज 1 स्थित एटलस कोप्को जीईसीआईए कंपनी में सोमवार को एक युवा आईटी इंजीनियर ने कंपनी के सातवीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली। वह दोपहर में कंपनी में चल रही मीटिंग के दौरान सीने में दर्द की बात कहकर बाहर निकला था। मृत आईटी इंजीनियर की पहचान पीयूष कवड़े (23, निवासी वाकड़, पुणे, मूल निवासी नासिक) के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से उसका सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि ‘मैं जीवन में सभी जगह नाकाम साबित हो रहा हूं, मुझे माफ करो’।
थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांढरे के अनुसार, पीयूष पिछले एक साल से एटलस कोप्को जीईसीआईए कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि, पीयूष एक मीटिंग में भाग ले रहा था। इसी दौरान उसे अचानक भावनात्मक आघात लगा और उसने सीने में दर्द की शिकायत की और बैठक से बाहर जाने की अनुमति मांगी। इसके कुछ ही क्षण बाद वह सातवीं मंजिल से नीचे कूद गया। सूचना मिलते ही हिंजवड़ी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हिंजवड़ी पुलिस आकस्मिक मृत्यु (एडीआर) का मामला दर्ज कर गहन जांच में जुटी है।
Created On :   28 July 2025 9:37 PM IST