Mumbai kidnapping case: बच्चों को किडनैप करने वाले आरोपी रोहित की मौत, पुलिस ने जवाबी एक्शन में मारी थी गोली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के एक्टिंग स्टूडियो में बच्चों को किडनैप करने वाले रोहित आर्या की मौत हो गई है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान उसे गोली मारी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर हालत में भर्ती आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
घटना मुंबई के पवई इलाके में स्थित रॉ एक्टिंग स्टूडियो की है। जहां गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर वहां काम करने वाले यूट्यूबर रोहित आर्या ने ऑडिशन देने आए 100 में से 17 बच्चों और दो व्यक्तियों को किडनैप कर लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को गोली मारकर सभी बंधको को छुड़ा लिया। इसके बाद आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई करीब 1 घंटे तक चली। पुलिस को मौके से एक एयरगन और खतरनाक केमिकल मिला है। रोहित ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता अभी नहीं चल पाया है। लेकिन उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते नजर आ रहा है कि "मैं रोहित आर्य हूं। सुसाइड करने के बजाय, मैंने एक योजना बनाई है और कुछ बच्चों को यहां बंधक बनाकर रखा है। मेरी ज्यादा मांगें नहीं हैं। मेरी बहुत ही साधारण मांगें हैं, नैतिक मांगें हैं और कुछ सवाल हैं। मैं कुछ लोगों से बात करना चाहता हूं, उनसे सवाल पूछना चाहता हूं, और अगर उनके जवाबों के जवाब में मेरे पास कोई सवाल हो, तो मैं उनसे भी पूछना चाहता हूं। लेकिन मुझे ये जवाब चाहिए।
यह भी पढ़े -एक्टिंग स्टूडियों में 20 बच्चों को बंधक बनाया, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, जानें पूरा मामला
"मुझे और कुछ नहीं चाहिए। मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं, न ही मैं बहुत ज्यादा पैसे की मांग करता हूं, और मैं कोई अनैतिक मांग नहीं कर रहा हूं। मैंने एक प्लान के तहत बच्चों को बंधक बनाया है। अगर मुझे थोड़ा भी उकसाया गया तो मैं इस जगह (स्टूडियो) को आग लगा दूंगा। मैंने आत्महत्या का कदम उठाने के बजाय यह प्लान बनाया था। मुझे उकसाया न जाए, नहीं तो मैं बच्चों को नुकसान पहुंचाना वाला कदम उठा लूंगा।"
Created On :   30 Oct 2025 5:54 PM IST














