- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- दोस्त के साथ होटल में बैठे युवक का...
Beed News: दोस्त के साथ होटल में बैठे युवक का अपहरण, आरोपियों की पड़ताल में जुटी पुलिस

- मंगलवार शाम एक युवक को किडनैप कर लिया गया
- पुलिस थाने में दर्ज किया मामला
- मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
Beed News. जिले के परली वैद्यनाथ में मंगलवार शाम एक युवक को किडनैप कर लिया गया। गणेशपार सड़क स्थिक होटल में युवक बैठा हुआ था। कुछ लोगों ने जबरदस्ती उसे वाहन में बिठा लिया. मामले में 6 मई की रात 11 बजे अज्ञात लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार परली वैद्यनाथ शहर के बरकत नगर इलाके में रहने वाले शेख अमजेद अहमद शेख उम्र 35 साल अपने मित्र के साथ महाविद्यालय के सामने होटल पर बैठा हुआ था। उसी दरमियान कुछ अज्ञात लोग दो वाहनों पर सवार होकर आए, बदमाशों ने होटल में बैठै युवक का मुंह दबाकर उसे उठा लिया। युवक के परिजन को इसकी जानकारी छत्रपती संभाजी नगर पुलिस थाने में दी। इसके बाद पुलिस ने देर रात शेख जमीर शेख अमीर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच कर्मी शंकर शिंदे मामले की पड़ताल में जुटे है।
Created On :   7 May 2025 6:47 PM IST