- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शिक्षा विभाग घोटाला मामले में 13...
Nagpur News: शिक्षा विभाग घोटाला मामले में 13 आरोपियों से 145 करोड़ की वसूली की तैयारी

- पुलिस ने अदालत से मांगी अनुमति
- पद का दुरुपयोग कर घूस लेकर फर्जी शालार्थ आईडी तैयार कीं
- 13 आरोपियों से 145 करोड़ की वसूली की तैयारी शुरु
Nagpur News. सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले शिक्षा विभाग से जुड़े घोटाले के आरोपियों से पुलिस ने 145 करोड़ रुपये की वसूली की तैयारी कर ली है। इसके लिए अदालत से अनुमति मांगी गई है। यह कार्रवाई विशेष जांच दल (SIT) कर रहा है। SIT ने 24 अप्रैल से 19 जुलाई 2025 के बीच इन सभी आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया था। इनमें चार आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं, जबकि बाकी जेल में हैं। कुछ आरोपी अब भी फरार बताए गए हैं, जिन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। जांच में सामने आया है कि ये सभी आरोपी शिक्षा विभाग में कार्यरत थे और कुछ अब सेवानिवृत्त हैं।
यह भी पढ़े -सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सत्कार संपन्न, शिक्षकों और अग्निशमन अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी शामिल
जिन 13 आरोपियों से वसूली की प्रक्रिया प्रस्तावित है, उनमें शामिल हैं —सागर गणेशराव भगोले (35, बालाजी नगर), भारत शिवदास ढवले (54, वानाडोंगरी), उल्हास कवडुजी नरड़ (54, मानेवाड़ा रोड), सूरज पुंजाराम नाईक (40, न्यू नरसाला), लक्ष्मन उपासराव मंधाम (47, दाभा), अनिल वसंतराव पारधी (61, तात्या टोपे नगर), चिंतामन गुलाबराव वंजारी (57, सुर्वे नगर), दिलीप भास्करराव धोटे (62, ब्राम्हनी, कलमेश्वर), ओंकार भाउराव अंजीकर (46, बालाभाउपेठ), मेहत मधुकर राठोड़ (34, दिघोरी), वैशाली जगन्नाथ जामदार (51, छत्रपति संभाजी नगर), शेषराव आसाराम कुथे (57, खरबी), और सिध्देश्वर श्रीराम कालुसे (50, बुलढाणा)।
यह भी पढ़े -कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री मोहोल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, मामले की हो निष्पक्ष जांच - लोंढे
इन पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग कर घूस लेकर फर्जी शालार्थ आईडी तैयार कीं, जिससे सरकारी वेतन व भत्तों के नाम पर 145 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। SIT ने जांच के दौरान आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों का पता लगाया है। अब पुलिस इन संपत्तियों को जब्त कर वसूली करने की कार्रवाई शुरू करने जा रही है। यह वसूली केवल 13 आरोपियों से प्रस्तावित है, जबकि पूरा घोटाला इससे कई गुना बड़ा बताया जा रहा है।
Created On :   1 Nov 2025 10:01 PM IST












