Nagpur News: ड्रग्स विक्रेता गिरफ्तार फरार साथी की तलाश जारी, छापेमारी में मिली रिवॉल्वर और दो धराए

ड्रग्स विक्रेता गिरफ्तार फरार साथी की तलाश जारी, छापेमारी में मिली रिवॉल्वर और दो धराए
  • छापेमारी में मिली रिवॉल्वर और कारतूस — दो आरोपी गिरफ्तार
  • नशे के कारोबार में लिप्त एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Nagpur News. नशे के कारोबार में लिप्त एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपी से ढाई लाख रुपये का माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम क्रिश राम बमनेट (19, अशोक चौक, मांगपुरा) है। शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे वह अपनी दोपहिया (एमएच 49 सीई 5599) से पांचपावली थाना क्षेत्र में घूम रहा था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस ने उसे रोका। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न देने पर तलाशी ली गई, जिसमें 5.40 ग्राम एमडी ड्रग्स झिपलॉक पाउच में बरामद हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह ड्रग्स उसने रवी महतो (25, बस्ती निवासी) से खरीदी थी। पुलिस ने रवी के घर छापा मारा, पर वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी से ड्रग्स, मोबाइल (आईफोन) और वाहन मिलाकर कुल 2.5 लाख रुपये का माल जब्त किया है। फरार आरोपी रवी की तलाश जारी है।

छापेमारी में मिली रिवॉल्वर और कारतूस — दो आरोपी गिरफ्तार

दूसरे एक मामले में अजनी पुलिस ने शनिवार तड़के बाबुलखेड़ा व वसंत नगर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर रिवॉल्वर और तीन कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस की सतर्कता से संभवत: कोई बड़ी वारदात टल गई। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं, रितीक परमेश्वर माने (24, वसंत नगर) और रोहित सुदेश रामटेके (35, आंबेडकर नगर)। शनिवार तड़के करीब 4:45 बजे पुलिस गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि रितीक के पास हथियार है। पुलिस ने तुरंत उसके घर पर छापा मारा और अलमारी से रिवॉल्वर व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में रितीक ने बताया कि हथियार उसे रोहित ने रखने के लिए दिया था। बाद में पुलिस ने रोहित के घर पर भी दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और मुंबई पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि हथियार कहां से लाया गया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से होना था।

Created On :   1 Nov 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story