Nagpur News: सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सत्कार संपन्न, शिक्षकों और अग्निशमन अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी शामिल

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सत्कार संपन्न, शिक्षकों और अग्निशमन अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी शामिल
  • अग्निशमन विभाग में भी हुआ विशेष सत्कार
  • सम्मानित कर्मचारियों में कई विभाग शामिल

Nagpur News. महानगरपालिका के विभिन्न विभागों में लंबे समय तक सेवा देने वाले 11 अधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर मनपा मुख्यालय स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थायी समिति सभागृह में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, सहायक शिक्षणाधिकारी सुभाष उपासे, संजय दिघोरे, तथा सामान्य प्रशासन विभाग के जीवराज काले और प्रमोद शेंडे उपस्थित थे। अतिथियों ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शाल, श्रीफल और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

सम्मानित कर्मचारियों में कई विभाग शामिल

सेवानिवृत्त होने वालों में अग्निशमन विभाग के प्रमुख अग्निशमन विमोचक सतीश बाबूराव रहाटे, लेखा एवं वित्त विभाग के वरिष्ठ लिपिक विजय रामचंद चेतनानी, शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षक प्रीति कृपाशंकर पांडे, विजय आनंदराव वैरागडे, अलका झाडे, कल्पना शेषराव महल्ले, अलका गोतमारे, प्रमोद ओकारनाथ गायकवाड, सचिवालय विभाग की लिपिक उमा जयप्रकाश तिवारी, कर संग्राहक किशोर मोहोड, तथा शिक्षा विभाग के सिपाही दिनेश दामोदर धांडे शामिल हैं। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी कर्मचारियों के कार्यकाल में किए गए योगदान की सराहना की और उनके समर्पण को अनुकरणीय बताया।

अग्निशमन विभाग में भी हुआ विशेष सत्कार

अग्निशमन विभाग में भी सेवानिवृत्त प्रमुख अग्निशमन विमोचक सतीश रहाटे का विशेष सत्कार किया गया। इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी तुषार बाराहाते उपस्थित थे। उन्होंने सतीश रहाटे के 35 वर्ष के कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर में आगजनी और आपदा प्रबंधन की अनेक घटनाओं में रहाटे ने जान जोखिम में डालकर कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। बाराहाते ने कहा कि “सतीश रहाटे का कार्य फायर विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है।” कार्यक्रम में अग्निशमन केंद्र के अधिकारी अकलीम शेख, सुनील डोकरे, अशोक घवघवे, रविंद्र मरसकोल्हे समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   1 Nov 2025 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story