- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती...
Nagpur News: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पुलिस बैंड ने पेश किए देशभक्ति गीत

- नागार्जुन ट्रेनिंग सेंटर में कार्यक्रम संपन्न
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती
- जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता दिवस”
Nagpur News. यशोधरा नगर पुलिस थाने की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को एक विशेष देशभक्ति गीत प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नागार्जुन ट्रेनिंग सेंटर, नागलोक, कामठी रोड में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को मजबूत करने का संदेश देना था।

कार्यक्रम में पुलिस बैंड दस्ते ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित नागरिकों में देशप्रेम और एकता की भावना जागृत हुई। इस अवसर पर 50 से 60 छात्र-छात्राओं, स्थानीय नागरिकों, महिला-पुरुषों तथा छोटे बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3:45 बजे हुई और समापन 4:15 बजे हुआ। समारोह का संचालन यशोधरा नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश एन. खुने के मार्गदर्शन में किया गया।

Created On :   31 Oct 2025 8:25 PM IST












