Nagpur News: उपराजधानी के लिए 315 करोड़ की निधि मंजूर, प्रभागों के विकास प्रोजेक्ट्स को मिलेगी गति

उपराजधानी के लिए 315 करोड़ की निधि मंजूर, प्रभागों के विकास प्रोजेक्ट्स को मिलेगी गति
  • पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के प्रयास
  • प्रभागवार विकास प्रकल्पों को मिलेगी गति
  • मूलभूत सुविधाओं को मिलेगा बल

Nagpur News. राज्य सरकार ने नागपुर महानगर के समग्र विकास के लिए 315 करोड़ रुपये की निधि मंजूर की है। इस निधि का उपयोग सड़कों, जलापूर्ति, मलनिस्सारण, स्वच्छता, उद्यान तथा प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत नागरी सुविधाओं को सुदृढ़ करने में किया जाएगा। यह निधि पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के विशेष प्रयासों से मंजूर हुई है। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के मुताबिक विकास निधि से शहर की विविध योजनाओं को गति मिलेगी। प्रत्येक प्रभाग तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का हमारा संकल्प है। कार्यों में पारदर्शकता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाएगी।

मूलभूत सुविधाओं को मिलेगा बल

नगरविकास विभाग के शासन निर्णय के अनुसार, यह निधि अधिसूचित नागरी सुविधा प्रकल्पों को साकार करने के लिए दी जा रही है। कुछ माह पूर्व नागपुर महानगरपालिका ने शहर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत योजना प्रारूप शासन को भेजा था। उस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर राज्य सरकार ने निधि आवंटन का निर्णय लिया है। शहर के समग्र विकास और मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में यह निधि महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इन कार्यों के लिए मिलेगी निधि

  • शहर की प्रमुख व आंतरिक सड़कों के कांक्रीटीकरण व डामरीकरण, पुरानी जलापूर्ति पाइपलाइन के प्रतिस्थापन, नई ड्रेनेज लाइन बिछाने, उद्यानों व खेल के मैदानों के विकास सहित अनेक कार्यों के लिए यह निधि उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त स्मार्ट लाइटिंग प्रकल्प, स्वच्छता केंद्र, सार्वजनिक शौचालयों और कचरा व्यवस्थापन प्रणाली के उन्नयन के लिए भी धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • महानगरपालिका अभियांत्रिकी विभाग ने इन कार्यों के लिए विशेष योजना प्रारूप तैयार किया है। प्रथम चरण की निविदा प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह में आरंभ की जाएगी।
  • कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक प्रकल्प की तकनीकी जांच के लिए विशेष पथक (टीम) गठित करने की योजना है।

विकास का संतुलित वितरण

पूर्व व उत्तर नागपुर के क्षेत्रों में जलापूर्ति और जलनिकासी की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। वहीं, पश्चिम महानगर में यातायात की सुगमता हेतु प्रमुख चौकों के पुनर्रचना प्रकल्प पर भी कार्य आरंभ किया जाएगा।

प्रत्येक प्रभाग तक सुविधा

निधि के माध्यम से शहर की विविध योजनाओं को गति मिलेगी। विकास का नया प्रारूप मूलभूत नागरी सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उद्देश्य यह है कि प्रत्येक प्रभाग में नागरिकों तक सुविधाएं समान रूप से पहुंचें। निधि के उपयोग में पारदर्शकता रखी जाएगी और सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है। स्मार्ट सिटी प्रकल्प क्षेत्र के नागरिकों को भी इससे प्रत्यक्ष राहत मिलेगी।



Created On :   30 Oct 2025 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story