Nagpur News: स्टेशन पर घंटों देरी से पहुंचीं ट्रेनें, मेंथा तूफान की मार से छठ-दिवाली की भीड़ हलाकान, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

स्टेशन पर घंटों देरी से पहुंचीं ट्रेनें, मेंथा तूफान की मार से छठ-दिवाली की भीड़ हलाकान, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
  • बारिश और ‘मेंथा’ तूफान की मार
  • छठ-दिवाली की भीड़ में यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Nagpur News. आंध्र प्रदेश में आए भीषण ‘मेंथा’ तूफान और देश के विभिन्न हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश ने रेलवे संचालन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इसका असर गुरुवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जब देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाली अनेक ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं।पहले से ही छठ और दिवाली के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिस पर ट्रेनों की देरी ने यात्रियों की मुश्किलें दोगुनी कर दीं। प्लेटफॉर्म पर लोग भारी-भरकम सामान के साथ घंटों इंतजार करते दिखे, तो वेटिंग रूम पूरी तरह हाउसफुल हो गए। कई यात्री फर्श पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। रेलवे स्टेशन मध्य भारत का प्रमुख जंक्शन है, जहां से प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, चेन्नई सहित देश के प्रमुख शहरों की ओर रवाना होती हैं। सामान्य दिनों में यहां लगभग 20 से 25 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है, जबकि त्योहारों के मौसम में यह संख्या दोगुनी हो जाती है। इस बार दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं, लेकिन खराब मौसम ने सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया। गुरुवार सुबह से ही स्टेशन पर अव्यवस्था और अफरातफरी का माहौल बना रहा।

त्योहारी सीजन में दोहरी मार

दिवाली और छठ के अवसर पर घर लौटने वालों की भारी भीड़ स्टेशन पर उमड़ रही है। टिकट ब्लैक में बिकने की शिकायतें मिल रही हैं, वहीं ट्रेनों की देरी ने यात्रियों की योजना बिगाड़ दी है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी खराब मौसम की आशंका जताई है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से ट्रेन स्टेटस अपडेट चेक करते रहने की अपील की है।

त्योहारी मौसम में जहां खुशियां दोगुनी होनी चाहिए थीं, वहीं इस अव्यवस्था ने यात्रियों की खुशियों पर ब्रेक लगा दिया है।

कितनी लेट रहीं ट्रेनें

  • 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस – 4 घंटे
  • 06236 बेंगलुरू कान्ट स्पेशल – 4 घंटे
  • 12615 जीटी एक्सप्रेस – 23 मिनट
  • 12626 केरला एक्सप्रेस – 9 मिनट
  • 12261 हावड़ा एसी दुरंतो एक्सप्रेस – 9 घंटे 21 मिनट
  • 12768 नांदेड एक्सप्रेस – 5 घंटे 33 मिनट
  • 03245 बेंगलुरू स्पेशल – 2 घंटे 14 मिनट
  • 06228 बेंगलुरू दीपावली स्पेशल – 5 घंटे 54 मिनट
  • 22691 राजधानी एक्सप्रेस – 19 मिनट
  • 01409 नागपुर स्पेशल – 1 घंटा 11 मिनट
  • 20861 अहमदाबाद एक्सप्रेस – 34 मिनट
  • 12129 आजाद हिंद एक्सप्रेस – 5 घंटे 34 मिनट
  • 15294 मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस – 2 घंटे
  • 18030 मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस – 2 घंटे 56 मिनट
  • 12810 हावड़ा–मुंबई सीएसएमटी मेल – 2 घंटे 35 मिनट
  • 12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस – 3 घंटे
  • 22358 मुंबई–एलटीटी वीकली – 7 घंटे 14 मिनट
  • 22816 बिलासपुर एसएफ एक्सप्रेस – 8 घंटे 54 मिनट

Created On :   30 Oct 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story