Nagpur News: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद बच्चू कडू का निर्णय, यातायात व्यवस्था सामान्य - रेल रोको आंदोलन भी रद्द

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद बच्चू कडू का निर्णय, यातायात व्यवस्था सामान्य - रेल रोको आंदोलन भी रद्द
  • यातायात व्यवस्था सामान्य हुई
  • हाईकोर्ट की सख्ती के बाद बच्चू कडू का निर्णय

Nagpur News. बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने पूर्व मंत्री एवं किसान नेता ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के नेतृत्व में वर्धा रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग 44) पर चल रहे किसानों के आंदोलन से उत्पन्न जाम की स्थिति पर सख्त रुख अपनाया था। अदालत ने आंदोलनकारियों को तत्काल सड़क खाली करने के निर्देश दिए थे।

गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल ने अदालत को अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी बाधित सड़कों पर यातायात व्यवस्था अब पूरी तरह सामान्य हो गई है।

इस बीच, बच्चू कडू के वकील ने अदालत को सूचित किया कि उनके मुवक्किल ने आगामी ‘रेल रोको आंदोलन’ रद्द करने का निर्णय लिया है।

अदालत ने इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह निर्णय जनहित में एक सकारात्मक उदाहरण है और अन्य संगठनों के लिए भी अनुकरणीय रहेगा।

Created On :   30 Oct 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story