Nagpur News: विद्यार्थियों के 2 गुटों में खूनी झड़प, समझौते के लिए बुलाया और मौत के घाट उतार दिया

विद्यार्थियों के 2 गुटों में खूनी झड़प, समझौते के लिए बुलाया और मौत के घाट उतार दिया
  • 4 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग भी हिरासत में
  • सीनियर-जूनियर को लेकर विवाद चल रहा था
  • संवेदनशील अंग पर वार से हुई मौत

Nagpur News. एचबी टाउन के पास शुक्रवार की रात मामूली विवाद में विद्यार्थियों के दो गुटों में खूनी झड़प हाे गई। इस दौरान एक छात्र को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। पारडी थाने में प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मृतक नूर मोहम्मद हसन (21) है। नूर मोहम्मद अंजुमन अभियांत्रिकी महाविद्यलय में पढ़ता था।

सीनियर-जूनियर को लेकर विवाद चल रहा था

नूर मोहम्मद के मित्र हर्षल रामटेके और खिलेश्वर बिसेन रायसोनी महाविद्यालय अभियांत्रिकी के विद्यार्थी है। हर्षल और खिलेश्वर में मोबाइल पर अश्लील मैसेज और गाली-गलौज करने और सीनियर-जूनियर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। हालांकि घटना को लेकर किसी लड़की को मैसेज करने की भी बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है।

संवेदनशील अंग पर वार से हुई मौत

जारी विवाद में समझौता करने के लिए शुक्रवार को रात करीब 9-10 बजे हर्षल और खिलेश्वर अपने-अपने गुट के साथ भंडारा रोड स्थित एचबी टाउन के पास पहुंचे। हर्षल ने नूर मोहम्मद को भी वहां फोन कर बुला लिया था। समझौते के दौरान अचानक उनमें विवाद बढ़ गया। इस दौरान तैश में आए दोनों गुट आपस में भिड़ गए और आरोपियों के नूर मोहम्मद के संवेदनशील अंग पर वार कर दिया, जिससे गंभीर घायल हुए नूर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना का पता चलते ही उपायुक्त निकेतन कदम सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज कर आरोपी खिलेश्वर, प्रवीण पांडे, अन्नू शेख व एक अन्य को गिरफ्तार किया, जबकि नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

Created On :   1 Nov 2025 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story