- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अतिरिक्त आयुक्त ने किया आज्ञाराम...
अतिरिक्त आयुक्त ने किया आज्ञाराम मंदिर चौक का निरीक्षण, सौंदर्यीकरण को जल्द पूरा करने के निर्देश

- ई-वी चार्जिंग स्टेशन निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
- आज्ञाराम मंदिर चौक का निरीक्षण
Nagpur News. मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी ने शनिवार को शहर में चल रहे ई-वी चार्जिंग स्टेशन और आईआईटीएमएस परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आग्याराम देवी चौक परिसर में ट्रैफिक विभाग एवं आईआईटीएमएस से संबंधित प्रगति की समीक्षा की। चौराहे पर मनपा ट्रैफिक विभाग की ओर से सौंदर्यीकरण एवं जंक्शन विकास कार्य किया जा रहा है। इस दौरान आईआईटीएमएस सिस्टम के तहत अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य भी प्रस्तावित है। वैष्णवी बी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि नागरिकों को हो रही असुविधा समाप्त हो। उन्होंने देरी पर नाराजगी भी व्यक्त की, क्योंकि इस क्षेत्र में जंक्शन निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर नागरिकों ने असंतोष जताया है।
ई-वी चार्जिंग स्टेशन निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
तूली इम्पीरियल होटल के समीप प्रस्तावित ई-वी चार्जिंग स्टेशन स्थल का भी निरीक्षण अतिरिक्त आयुक्त ने किया। उन्होंने अधिकारियों को फाउंडेशन डालने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
मनपा विद्युत विभाग द्वारा पीपीपी मॉडल के तहत शहर के 11 स्थानों पर ई-वी चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनका निर्माण और संचालन रिलायंस बी.पी. इन्फ्रा लिमिटेड, मुंबई करेगी, जिसके बाद स्टेशन मनपा को हस्तांतरित किए जाएंगे।
चार्जिंग स्टेशन के लिए चयनित प्रमुख स्थान इस प्रकार हैं —
- जयताला बाजार चौक (ऑरेंज स्ट्रीट)
- रहाटे कॉलनी चौक (पीकेवी परिसर के पास)
- दयानंद पार्क
- पुलिस मोटर ट्रांसपोर्ट सेक्शन, काटोल रोड
- पत्रकार भवन पार्किंग परिसर
- वाड़ी नाका, अमरावती रोड
- बुधवारी बाजार, सक्करदरा जलकुंभ के समीप
- सेंट्रल बाजार रोड (तूली इम्पीरियल होटल के सामने)
- तीन स्थानों पर अब भी अड़चनें बनीं
शहर के जयताला, पत्रकार भवन परिसर, और रहाटे कॉलोनी में बुनियादी ढांचा तैयार हो चुका है। महावितरण से विद्युत आपूर्ति मिलते ही ये स्टेशन शुरू हो जाएंगे।
तीन अन्य स्थानों पर अब भी समस्याएं बनी हुई हैं
फुटाला चौकी के पास और शांतिनगर मेन रोड, जलकुंभ परिसर में नागरिकों का विरोध जारी है।
अंजुमन कॉलेज, मंगलवारी कॉम्प्लेक्स परिसर में अतिक्रमण के कारण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है।
Created On :   1 Nov 2025 9:26 PM IST













