- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आधार में सन ऑफ के कालम में करेक्शन...
Nagpur News: आधार में सन ऑफ के कालम में करेक्शन बंद, नहीं बन पा रहे ड्राइविंग लाइसेंस, भटक रहे जरूरतमंद

- लोगों की इसमें क्या गलती है
- बड़ी समस्या बन गई है
- आपले सरकार सेवा सेंटरों पर करेक्शन के लिए पहुंच रहे लोग
Nagpur News. आधार कार्ड में जो नाम होता है, उसी नाम से ड्राइविंग लाइसेंस बनता है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन फार्म भरते हैं। उसमें ‘सन ऑफ’ का कालम होता है। आधार कार्ड में ‘सन ऑफ’ में करेक्शन का काम पिछले चार माह से बंद होने से हजारों लोगों के परमानंेट ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पा रहे हैं। ‘सन ऑफ’ कालम भरे बगैर लाइसेंस की आगे की प्रक्रिया नहीं हो पाती है।
आपले सरकार सेवा सेंटरों पर करेक्शन के लिए पहुंच रहे लोग
आधार कार्ड में खुद के पूरे नाम के साथ ‘सन ऑफ’ भी लिखा होता है। ‘सन ऑफ’ के सामने पिता का पूरा नाम होता है। बहुत से आधार कार्ड पर ‘सन ऑफ’ के सामने पिता का पूरा नाम लिखने की बजाय केवल पता लिखा हुआ है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन जो फार्म भरना होता है, उसमें ‘सन ऑफ’ के कालम में पिता का पूरा नाम लिखना होता है। लोग आपले सरकार सेवा सेंटरों पर आधार कार्ड में करेक्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले चार माह से ‘सन ऑफ’ के आगे करेक्शन का काम बंद होने से पिता का पूरा नाम लिखा नहीं जा रहा है, इसलिए जिनके लर्निंग लाइसेंस बन चुके हैं, वे परमानंेट लाइसेंस नहीं बना पा रहे हैं।
बड़ी समस्या बन गई है
डिप्टी सिंग्नल के कुश मनबोधी चौधरी ने 10 जून को लर्निंग लाइसेंस बनाया। 10 दिसंबर को कुश का लर्निंग लाइसेंस निरस्त हो जाएगा। उसके पहले उसे परमानंेट ड्राइविंग लाइसेंस बनाना है। उसके आधार में ‘सन ऑफ’ की जगह पता लिखा हुआ है। वह आपले सरकार सेवा केंद्रों में जाकर ‘सन ऑफ’ के आगे करेक्शन करना चाहता है, लेकिन वह हो नहीं रहा, इसलिए उसका परमानेंट लाइसेंस नहीं बन पा रहा है। ये केवल कुश की समस्या नहीं है, जिनके आधार में ‘सन ऑफ’ के आगे पिता का नाम नहीं है, उन सभी के लिए यह बड़ी समस्या बन गई है।
लोगों की इसमें क्या गलती है
समाजसेवी राजेश पौनीकर का कहना है कि आधार कार्ड में ‘सन ऑफ’ का कालम है। उसमें पिता का पूरा नाम दर्ज नहीं हो रहा। इसमें लोगों का क्या दोष है। सरकार को खुद आगे आकर इसमें सुधार की पहल करनी चाहिए। गलती नहीं होते हुए भी लोग लाइसेंस बनाने के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं।
Created On :   1 Nov 2025 6:39 PM IST












