- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- यवत में आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल,...
Pune News: यवत में आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल, पथराव और आगजनी के बाद काबू में हालात, सीएम का बड़ा बयान

- शिवाजी महाराज प्रतिमा के अपमान के बाद से गर्म था माहौल
- आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल
Pune News. दौंड तहसील के यवत गांव में शुक्रवार दोपहर अचानक तनाव फैल गया। वाट्सएप ग्रुप पर युवक द्वारा डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट और स्टेटस लगाने के बाद दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते पथराव और आगजनी शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दंगा नियंत्रण पथक मौके पर पहुंचा और दो घंटे की मशक्कत के बाद हालात काबू में लाए गए। शहर के कुछ स्थानों पर भीड़ जमा होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पुणे में थे। घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस अफसरों से जानकारी ली और माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस के मुताबिक पोस्ट वायरल होने के बाद दोनों गुटों में कहासुनी बढ़ गई, जो टकराव में बदल गई। गुस्साए लोगों ने कई घरों पर पथराव किया, वहीं कुछ असामाजिक तत्वों ने बेकरी की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। गांव के कई हिस्सों में बुलडोजरों और कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई। दूसरी तरफ से भी प्रतिक्रिया स्वरूप तनाव बढ़ने की जानकारी सामने आई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अतिरिक्त दंगा पथक को बुलाया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए स्थिति को शांत करने की कोशिश की और आखिरकार लगभग दो घंटे बाद हालात काबू में आ सके।
शिवाजी महाराज प्रतिमा के अपमान के बाद से गर्म था माहौल
तनाव की शुरुआत 26 जुलाई को हुई थी, जब यवत गांव में अलसुबह स्टेशन परिसर के नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई। घटना से ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुईं और पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना के विरोध में यवत और दौंड तहसील के कई गांवों में बंद का आह्वान किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह कृत्य जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और समाज में तनाव फैलाने के लिए किया गया। बंद के दौरान गांव और आसपास के क्षेत्रों में सार्वजनिक जीवन प्रभावित रहा। सोशल मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो गई। पोस्ट ने पहले से तनावपूर्ण माहौल को और संवेदनशील बना दिया। देखते ही देखते लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए और भीड़ ने बाजार क्षेत्र को बंद कर दिया। पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह गिल ने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
सीएम बोले- जानबूझकर तनाव फैलाने वालों को नहीं बख्शेंगे
देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री के मुताबिक कुछ लोग जानबूझकर तनाव पैदा करने का काम कर रहे हैं। जांच कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटना की पूरी जानकारी ले ली गई है। राज्य के बाहर के शख्स ने पुजारी द्वारा दुष्कर्म करने का स्टेटस मोबाइल फोन पर लगाया, जिससे तनाव फैला और लोग सड़कों पर उतर आए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। स्थिति नियंत्रण में है। दोनों समाज के लोगों से चर्चा कर तनाव खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। माहौल खराब करने वालों को नहीं बख्शेंगे।
Created On :   1 Aug 2025 7:52 PM IST