- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- महिला बनकर लाड़ली बहना योजना का लाभ...
Pune News: महिला बनकर लाड़ली बहना योजना का लाभ लेनेवाले पुरुषों की जांच जारी: अजित पवार

भास्कर न्यूज, पुणे। इंदापुर तहसील के भवानी नगर में छत्रपति सहकारी चीनी मिल के गन्ना पेराई सीजन का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री अजित पवार और कृषिमंत्री दत्तात्रय भरणे के हाथों किया गया। पवार ने कहा कि कुछ चीनी मिलों ने 15 अक्टूबर से ही पेराई सत्र की शुरुआत कर दी है। जिसके लिए उन्हें नोटिस दी गई है। यह सरकार सबकी है और हम किसानों के हित में काम कर रहे हैं। किसानों के लिए 32 हजार करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है, जो महाराष्ट्र के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। जिले के पालकमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के बारे में कहा कि इसके बंद होने का सवाल ही नहीं है। कुछ पुरुषों ने महिला बन कर इस योजना का लाभ लिया। इसकी जांच चल रही है।
-हमने जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे
उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश अगले चार से पांच दिनों तक जारी रह सकती है। अत्यधिक बारिश से हुए नुकसान को लेकर केंद्र सरकार से लगातार संवाद जारी है। हम प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से लगातार बात कर रहे हैं ताकि किसानों को राहत मिल सके।कर्ज माफी के विषय में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कर्जमाफी का निर्णय जून महीने में लिया जाएगा। हमने जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे, लेकिन यह बार-बार होने वाली योजना नहीं होगी और इसमें कोई राजनीति नहीं की जाएगी। इस बयान से किसानों में आगामी महीनों में राहत मिलने की उम्मीद जगी है। भरणे ने कहा कि सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों द्वारा लिए गए कर्जमाफी के निर्णय को किसान कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले छह महीनों में भारी बारिश के कारण करीब दो करोड़ एकड़ फसलें नष्ट हुई हैं और उनकी भरपाई के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।
Created On :   1 Nov 2025 3:03 PM IST












