- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- छह एसटीपी के नवीनीकरण के लिए 1200...
Pune City News: छह एसटीपी के नवीनीकरण के लिए 1200 करोड़ रुपए के टेंडर स्वीकृत

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर के छह पुराने सीवेट ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) नवीनीकरण के लिए निकाले गए 1200 करोड़ रुपए के टेंडरों को महापालिका की स्थायी समिति ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए मनपा प्रशासन ने पहली बार हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल (हैम) पद्धति का उपयोग कर लगभग 1200 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए गए थे। अफसरों का दावा है कि प्रक्रिया के माध्यम से मनपा ने लगभग 110 करोड़ रुपए बचाए हैं।
शहर में हर दिन निकलने वाले सीवेज और मल को प्रोसेस कर वापस नदी में छोड़ा जाता है। शहर में प्रतिदिन 1750 एमएलडी पानी की खपत होती है, जिसमें से 1200 एमएलडी सीवेज जल उत्पन्न होता है। उसे प्रोसेस करने के लिए मनपा ने शहर के विभिन्न हिस्सों में 567 एमएलडी क्षमता के नौ एसटीपी लगाए हैं, लेकिन प्लांटों के जरिए केवल 477 एमएलडी गंदा पानी ही सीवेज प्रोसेस हो पा रहा है। एसटीपी में से कुछ प्लांट 10 से 15 साल पुराने हैं। यह सभी प्लांट केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पुराने नियमों के अनुसार बीओडी-30, सीओडी-100 के तकनीक पर आधारित है। इसमें से फॉसफेट और नाइट्रेट अलग नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कुछ पुराने प्लांट को अपडेट करने की जरूरत थी। इसमें कुछ प्लाटों की इलेक्ट्रोमैकेनिकल इक्विपमेंट्स बदलना जरूरी है। इसमें तानाजीवाड़ी और बहिरोबा प्लांट के लिए एसबीआर तकनीक और विट्ठलवाड़ी, बोपोड़ी, एरडंवणे, नया नायडू प्लांट के लिए आईएफएएस तकनीक के तहत अपडेट करने का प्रस्ताव था। मनपा ने कार्यों के लिए कुल 842 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार की अमृत 2.0 योजना के तहत धनराशि मांगी थी। हाल ही राज्य सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
राज्यस्तरीय समिति को भेजा जाएगा प्रस्ताव
इस बीच राज्य सरकार की मंजूरी ग्राह्य करते हुए मनपा प्रशासन ने छह पुराने एसटीपी के नवीनीकरण के लिए टेंडर जारी किया था। इसमें भैरोबा नाला और नरवीर तानाजीवाड़ी में मौजूदा एसटीपी को पूरी तरह ध्वस्त करके नए सिरे से निर्माण किया जाना है। साथ ही, एरंडवणे, बोपोड़ी, नया नायडू परियोजना, विट्ठलवाड़ी में मौजूदा परियोजनाओं का नवीनीकरण किया जाएगा। मई में जारी किए गए टेंडरों की दर अधिक थी, इसलिए प्रशासन दर को कम करने का प्रयास कर रहा था। प्रोजेक्ट के लिए निविदा जारी करने से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अमृत 0.02 योजना के माध्यम से 60 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। शेष राशि ठेकेदार द्वारा निवेश की जाएगी और नगर निगम को उस पर ब्याज देना होगा। काम के लिए सबसे कम बोली 1,332 करोड़ रुपए की थी, लेकिन काम के लिए 1200 करोड़ रुपए के टेंडर को मंजूरी दे दी है। अब यह प्रस्ताव राज्यस्तरीय समिति के पास जांच के लिए जाएगा। वहां से मंजूरी के बाद मनपा को फंड उपलब्ध होगा।
पुराने एसटीपी की क्षमता 89 एमएलडी बढ़ेगी
परियोजना के तहत भैरोबा नाला एसटीपी की क्षमता 130 से बढ़ाकर 200 एमएलडी की जाना है, जबकि तानाजीवाड़ी एसटीपी की क्षमता 17 से बढाकर 26 एमएलडी की जाएगी। बोपोड़ी एसटीपी की क्षमता 18 से बढ़ाकर 28 एमएलडी की जाएगी। इस तरह कुल मिलाकर पुराने एसटीपी की क्षमता 89 एमएलडी तक बढ़ जाएगी।
Created On :   1 Nov 2025 3:03 PM IST












