Nagpur News: मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई ने विश्व चैंपियन दिव्या देशमुख के घर जाकर दी शुभकामनाएं

मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई ने विश्व चैंपियन दिव्या देशमुख के घर जाकर दी शुभकामनाएं
  • भूषण गवई ने विश्व चैंपियन दिव्या देशमुख को दी बधाई
  • राज्य और देश के नाम किया रौशन
  • देशमुख के घर जाकर दी शुभकामनाएं

Nagpur News. भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई ने विश्व चैंपियन दिव्या देशमुख के घर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। भूषण गवई ने कहा कि हमारा तीन पीढ़ियों से पारिवारिक संबंध है। दिव्या की जीत पारिवारिक खुशी का क्षण है। उन्होंने कहा कि दादासाहेब गवई और दिव्या के दादा मित्र हैं। देशमुख और गवई परिवार के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि दिव्या देशमुख ने परिवार ही नहीं पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। भूषण गवई ने शनिवार को फिडे शतरंज विश्व कप विजेता और ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख से उनके आवास पर मुलाकात कर उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। वे जुलाई को जॉर्जिया के बटुमी में आयोजित महिला विश्व कप का खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं, जउन्होंने फाइनल के टाई-ब्रेकर में हमवतन कोनेरू हम्पी को हराया था। इस जीत ने उन्हें न केवल प्रतिष्ठित खिताब दिलाया, बल्कि ग्रैंडमास्टर भी बना दिया।


खासबात है कि मुख्य न्यायाधीश अमरावती से हैं और देशमुख के दादा स्वर्गीय डॉ. के.जी. देशमुख कभी संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलपति थे। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम एक परिवार की तरह पले-बढ़े हैं। पुरानी यादें ताज़ा हो गईं। मैं 50-55 साल पीछे चला गया और उन सभी पुरानी यादों को ताज़ा किया। शानदार पुनर्मिलन था, खासकर इसलिए क्योंकि मैं दिव्या को अपनी शुभकामनाएँ देने आया हूँ, जिन्होंने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है।






Created On :   2 Aug 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story