कचरा मुक्त व निरोगी गांव बनाने आगे आए सरपंच

Sarpanch came forward to make a garbage free and healthy village
कचरा मुक्त व निरोगी गांव बनाने आगे आए सरपंच
मुख्यमंत्री ने सरपंचों से साधा संवाद  कचरा मुक्त व निरोगी गांव बनाने आगे आए सरपंच

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गांवों के सरपंचों से कहा है कि कोरोना महामारी के साथ ही कचरा मुक्त और निरोगी गांव बनाने के लिए एक मिशन के तहत आगे बढ़ाना चाहिए। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सवी वर्ष में राज्य के ग्राम पंचायतों के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संवाद साधा।    उन्होंने सरपंचों को पानी और स्वच्छता पर संदेश देते हुए सरंपचों से हर घर नल योजना को सफलता पूर्वक लागू करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मनाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि स्वच्छता ही अमृत है।

व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता रखने की जरूरत है। अगर व्यक्तिगत स्वच्छता होगी तो बीमारी के लिए कोई जगह नहीं होगी। इसलिए स्वच्छता के माध्यम से अमृत हासिल करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत गाडगे बाबा का स्वच्छता का संदेश पुराना नहीं हुआ है। प्रत्येक सरपंच यदि गाडगे बाबा बनेंगे तो गांवों की तस्वीर बदल जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए सरपंचों का प्रयास सराहनीय है। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का नतीजा सभी के सामने है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंचों को लोग बड़े विश्वास से निर्वाचित करते हैं। उन्हें गांवों में रोजगार के निर्माण, छोटे- बड़े व्यवसाय शुरू करने और एक आदर्श गांव के निर्माण में योगदान देना चाहिए। 
 
  


 

Created On :   30 Sept 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story