- Home
- /
- सरपंच चुनाव : जनवरी में तय होगा...
सरपंच चुनाव : जनवरी में तय होगा सीटों का आरक्षण, रणनीति पर विराम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरपंच चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। लेकिन सीटों का आरक्षण तय नहीं हो पाया है। सीटों के आरक्षण के इंतजार में सरपंच चुनाव की रणनीति पर विराम लगा हुआ है। इच्छुक उम्मीदवार फिलहाल मौन साधे हुए हैं। माना जा रहा है कि जनवरी 2021 में सरपंच चुनाव के लिए सीटों का आरक्षण तय हाेगा। राज्य में भाजपा के नेतृत्व की सरकार के समय सरपंच पद के लिए संबंधित ग्राप पंचायत के मतदाता मतदान करते थे। लेकिन अब चुने हुए ग्राम पंचायत सदस्य सरपंच चुनेंगे। लिहाजा इससे पहले सरपंच पद के लिए जो आरक्षण तय किया गया था उसे रद्द कर दिया गया है।
15 जनवरी को चुनाव
राज्य में विविध ग्राम पंचायतों के लिए 15 जनवरी को चुनाव होंगे। राज्य में 14,234 व नागपुर जिले में 130 ग्राम पंचायत के लिए चुनाव होने वाले हैं। अप्रैल से जून तक जिन ग्राम पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया कोरोना के कारण नहीं हो पाई उनमें प्रशासक नियुक्त किया गया है। अब इन पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 23 से 30 दिसंबर तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। 31 दिसंबर को आवेदन की जांच होगी। 15 जनवरी को मतदान व 18 जनवरी को मतगणना होगी।
Created On :   16 Dec 2020 1:13 PM IST