7 ग्राम पंचायत में सरपंच, सदस्य पद के लिए उठाए गए 27 पर्चे

Sarpanch in 7 Gram Panchayats, 27 pamphlets raised for the post of member
7 ग्राम पंचायत में सरपंच, सदस्य पद के लिए उठाए गए 27 पर्चे
18 को होगा चुनाव  7 ग्राम पंचायत में सरपंच, सदस्य पद के लिए उठाए गए 27 पर्चे

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती जिले की 4 तहसील की 7 ग्राम पंचायतों के लिए 18 सितंबर को होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन दाखल करने के सोमवार 29 अगस्त को चौथे दिन सरपंच के लिए चार उम्मीदवारों ने और सदस्य के लिए 23 नामांकन दाखल हुए है। मंगलवार 30 अगस्त और 1 सितंबर को नामांकन पर्चे उठाने और दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू रहेगी। 

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार ग्रामपंचायतों के चुनाव मेंं सरपंच और सदस्य का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र मतदान कराया जाएगा। आयोेग के निर्देश पर अमरावती तहसील की रोहनखेड़ा ग्राम पंचायत के 7 सदस्य के लिए अब तक केवल 1 सदस्य ने नामांकन दाखिल किया है।

चांदुर रेलवे तहसील की चांदुरवाड़ी ग्राम पंचायत की 7 सीटों के लिए सरपंच के लिए 1 और सदस्य के लिए 5 नामांकन दाखल हुए। धारणी तहसील की सबसे बड़ी हरिसाल ग्राम पंचायत की 11 सीटों के लिए अब तक सरपंच पद के लिए तीन और सदस्य के लिए 27 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। वहीं तिवसा तहसील की घोटा, कवाड गव्हाण, उंबरखेड और आखतवाड़ा आदि ग्राम पंचायतों के लिए सोमवार 29 अगस्त किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा। आगामी दो दिनों में मंगलवार 30 अगस्त और 1 सितंबर को सरपंच और सदस्य के लिए नामांकन दाखल करनेवालों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। 
 

Created On :   30 Aug 2022 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story