- Home
- /
- शिरजगांव बंड की सरपंच व उसका पति...
शिरजगांव बंड की सरपंच व उसका पति रिश्वत लेते पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले की चांदुर बाजार तहसील अंतर्गत आनेवाले शिरजगांव बंड ग्राम पंचायत की सरपंच शिल्पा इंगले और उसके पति धीरज इंगले को ग्राम पंचायत के विविध काम के बिल मंजूर करने के लिए ठेकेदार को 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी के दल ने रंगेहाथों पकड़ा। शिरजगांव बंड स्थित अंकुश ढाबे पर यह ट्रैप रचा गया। जानकारी के अनुसार शिरजगांव बंड निवासी ठेकेदार ने 18 नवंबर को एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी कि शिरजगांव बंड ग्रामपंचायत अंतर्गत उन्होंने विविध विकास कामों के ठेके लिए थे। उन विकास कामों के बिल मंजूर करने के लिए सरपंच शिल्पा इंगले व उसके पति धीरज इंगले ने 30 हजार रुपए की मांग की। शिकायत के अनुसार 20 नवंबर व 7 दिसंबर को एसीबी के दल ने जांच-पड़ताल की कार्रवाई के दौरान पंचों के समक्ष शिल्पा इंगले व उसके पति धीरज इंगले ने शिकायतकर्ता को बिल मंजूर करने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर वह स्वीकारने की तैयारी दर्शायी। उसके आधार पर गुरुवार 8 नवंबर को सुबह 10 बजे शिरजगांव बंड के अंकुश ढाबे पर ट्रैप लगाया गया। वहां सरपंच के पति धीरज इंगले को रिश्वत की रकम स्वीकारते हुए रंगेहाथों पकड़कर उसे पुलिस के हवाले किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मारुती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, अपर पुलिस अधीक्षक देविदास घेवारे, उप अधीक्षक संजय महाजन, िशवलाल भगत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक केतन मांजरे, अमोल कडू, पुलिस सिपाही युवराज राठोड, शैलेश कडू, महिला पुलिस सिपाही स्वाति सरोदे, बारबुध्दे आदि ने यह कार्रवाई की।
Created On :   9 Dec 2022 3:25 PM IST












