जोधपुर गांव के पंचायत भवन को किराए पर दे देते हैं सरपंच पति, टीवी भी ले गए हैंअपने घर

sarpanch ofJodhpur village gives Panchayat Bhawan on rent
जोधपुर गांव के पंचायत भवन को किराए पर दे देते हैं सरपंच पति, टीवी भी ले गए हैंअपने घर
जोधपुर गांव के पंचायत भवन को किराए पर दे देते हैं सरपंच पति, टीवी भी ले गए हैंअपने घर

डिजिटल डेस्क, शहडोल। ग्राम पंचायत जोधपुर के पंचायत भवन का इस्तेमाल बारातघर के रूप में किया जा रहा है। इसे अक्सर बारातियों के रुकने के लिए किराए पर दे दिया जाता है। गुरुवार की रात भी पंचायत भवन में कोई बारात रुकी थी। सुबह जब पंच और सचिव बैठक के लिए पहुंचे तो यहां काफी गंदगी फैली हुई थी। सचिव का कहना है कि सरपंच के पति बिना किसी से पूछे पंचायत भवन को किराए पर दे देते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत सीईओ से की है।

इस समय जिले भर में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान चल रहा है। 14 अप्रैल से 5 मई तक चलना है। अभियान के तहत ही ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। ग्राम पंचायत जोधपुर में 28 व 30 अप्रैल को ग्राम सभा होनी है। ग्राम सभा की तैयारियों के लिए पंच और पंचायत सचिव पंचायत भवन बैठक करने पहुंचे तो अंदर चाय के कप, नाश्ते की प्लेट और गद्दे, चादर और बर्तन रखे हुए थे। गंदगी देखकर सभी वापस लौट गए।

पंचायत सचिव मनोज मिश्रा का कहना है कि अक्सर इस तरह की दिक्कत होती है। सरपंच मन्नू कोल के पति लालमन कोल पंचायत भवन को किराए पर दे देते हैं। पंचायत भवन का टीवी भी वे अपने घर ले गए हैं। इस वजह से 24 अप्रैल को पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी नहीं हो पाया था। शुक्रवार को भी गंदगी की वजह से बैठक नहीं हो पाई। इसकी शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से की गई है।

जिला पंचायत सीईओ एस. कृष्ण चैतन्य का कहना है कि शादी-ब्याह के लिए कैसे पंचायत भवन को किराए पर दिया जा सकता है। टॉयलेट इस्तेमाल करने की बात अलग है। मैं इसकी जांच कराऊंगा।

Created On :   29 April 2018 12:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story